Madhuri Dixit: आज फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन देना बेहद आम बात हो गई है। लेकिन 80-90 के दशक में ऐसे सीन करना स्टार्स के लिए बड़ी बात होती थी। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इंटीमेट सीन के दौरान अपना आपा खो दिया था, जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ था.

तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो एक्टर जो 30 मिनट तक माधुरी दीक्षित के होठों को काटता रहा और उनसे खून निकलने लगा?
Madhuri Dixit पर टूट पड़ा ये एक्टर

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और टॉप एक्टर्स के साथ काम भी किया है। हालांकि, फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस के शुरुआती दिन मुश्किलों से भरे रहे. माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म अबोध से की थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस विनोद खन्ना के साथ दयावान में नजर आईं। यह फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. उस वक्त एक्ट्रेस कोई बड़ा नाम नहीं थीं।
बेरहमी से किया Kiss
बता दें की फिल्म दयावान के एक सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे थे. दयावान के मशहूर गाने ‘आज फिर तुम पर प्यार आया है’ में एक किसिंग सीन था. जो उन दिनों बहुत बड़ी बात थी. जब सीन शूट हो रहा था, तब एक्टर ने अपना नियंत्रण खो दिया और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को जबरदस्ती किस करते रहे। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ भी काट लिए।

डिप्रेशन में चली गईं थीं एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इस बात से बहुत बड़ा झटका लगा। सीन खत्म होने के बाद वह रोने लगीं। इतना ही नहीं, उनके होठों से खून भी बहने लगा। हालांकि, कुछ देर बाद खुद एक्टर उनके पास आए और उनसे माफी मांगी. फिल्म की बात करें तो जब दयावान रिलीज हुई थी तो फिल्म में किसिंग सीन की वजह से काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक फिरोज खान को इसकी भरपाई करनी पड़ी थी.
फिल्म रिलीज होने के बाद इस सीन के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा गया, यहां तक कि माधुरी ने डायरेक्टर से इस सीन को हटाने की गुजारिश भी की, लेकिन फिरोज खान ने 1 करोड़ रुपये देकर इस सीन को फिल्म में रहने दिया।