दो साल के मासूम’ को छत”! से फेंका, सड़क पर गिरते ही टूट गई गर्दन

दो साल के मासूम’ को छत”! से फेंका, सड़क पर गिरते ही टूट गई गर्दन

पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले गांव चिटौआ निवासी शराबी राज बहादुर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। शनिवार को पुलिस ने उसे जेल भेजा, आराोपी ने 14 अगस्त को अपने दो साल के बेटे को पत्नी से झगडे़ के बाद पहले कीटनाशक पिलाई, इसके बाद छत से फेंक कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है, मां की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

चिटौआ गांव का रहने वाला राज बहादुर पत्नी यमुनावती के चरित्र पर शक करता था। दो साल के पुत्र ललित को भी वह अपना नहीं मानता था। 14 अगस्त की दोपहर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ तो पत्नी घर के बाहर चली गई। इसके बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और छत पर चढ़ गया। पत्नी को नीचे कपडे़ धोता देख, उसने दो वर्षीय पुत्र को उठा लिया और नीचे फेंकने की धमकी देने लगा, आरोपी ने बच्चे को कीटनाशक दवा पिला दी। पत्नी कुछ कर पाती। इससे पहले ही बेरहम ने दो साल के मासूम को छत से नीचे फेंक दिया। मासूम की तड़प तड़प कर मौत हो गई थी।

सीओ भोगांव ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि शनिवार को बिछवां पुलिस ने राज बहादुर को देवगंज जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। पुलिस ने आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया, वहां से जेल भेजा गया है। उधर, बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।