देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, पाक की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती; 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण… 21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, पाक की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती; 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण... 21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

जीएसटी की नई दरें लागू होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म और स्वदेशी पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से देश में बने सामान को खरीदने की अपील की. उन्होंने ये भी कहा कि गर्व से कहो कि मैं स्वदेश सामान बेचता हूं. बिहार में नीतीश कुमार के लिए विकास मित्र के लिए बड़ा ऐलान किया. ब्रिटेन समेत 3 देशों ने फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर मान्यता दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे. पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, हुई है. आज साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण लगेगा. पढ़ें शाम तक की 10 बड़ी खबरें.

1. GST रिफॉर्म और स्वदेशी पर जोर- PM मोदी

जीएसटी की नई दरें लागू होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म और स्वदेशी पर जोर दिया. जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी. 22 सितंबर से सभी का मुंह मीठा होगा. देश की विकास रफ्तार बढ़ेगी. लोग अपनी मनपसंद चीजों को आसानी से खरीद पाएंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

2. नवरात्रि से पहले ममता ने किया दुर्गा पंडाल का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवरात्रि से पहले ही दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर दिया है. बीजेपी ने इस पर सवाल उठाया है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने पितृ पक्ष में ही पूजा का उद्घाटन किया है. वह हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों में बदलाव करना चाहती हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

3. राजनाथ ने बताया कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे PM मोदी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि नरेंद्र मोदी कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगले कई सालों तक पीएम पद पर कोई वेकेंसी नहीं है. पीएम मोदी 2029 और 2034 के चुनावों का नेतृत्व करेंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

4. बिहार में विकास मित्र को 25 हजार रुपए भत्ता

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कई घोषणाएं की हैं. नीतीश सरकार बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत काम कर रहे विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये भत्ता देगी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

5. महाराष्ट्र में गरबा में सिर्फ हिंदुओं की एंट्री पर विवाद

विश्व हिंदू परिषद के नवरात्रि गरबा कार्यक्रमों में केवल हिंदुओं को प्रवेश देने की बात से नया विवाद खड़ा हो गया है. विहिप ने आधार कार्ड जांच की भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस पर आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि इससे हिंसा और माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. वहीं विपक्षी दलों ने इसे भेदभावपूर्ण बताया है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

6. इन देशों ने फिलिस्तीन को दी आजाद देश की मान्यता

ब्रिटेन समेत 3 देशों ने फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर मान्यता दी है. ब्रिटेन से पहले कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता दी थी. इसके अलावा फ्रांस और कई दूसरे देश सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान ऐसा करेंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

7. पतंजलि ने सस्ते किए अपने प्रोडक्ट

पतंजलि ने अपने प्रोडक्ट सस्ते कर दिए हैं. दंत कांति से लेकर केश कांति तक सबकुछ सस्ता हो गया है. कंपनी का कहना है कि हाल ही में सरकार ने कुछ सामानों पर GST कम किया है और उसका पूरा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

8. क्या अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 नहीं बनेगी?

हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस काफी वक्त से इंतजार में बैठे हुए हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि जब तक उन्हें फिल्म के लिए कोई अच्छी कहानी नहीं मिलेगी, तब तक वो फिल्म नहीं बनाएंगे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

9. पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

10. आज लगेगा साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण

साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण आज लगेगा. सूर्यग्रहण दुनिया के कई देशों में दिखाई देगा. आज 4 घंटे 24 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रात 10.59 बजे से सुबह 3.23 बजे तक सूर्यग्रहण रहेगा. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.