
हरदोई . हरदोई जिले के शाहाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की अहमियत और इंसान के दर्द को सामने ला दिया है. एक पत्नी के कड़वे बोल, “जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता”, किसी फिल्मी डायलॉग से कम नहीं थे, लेकिन इन शब्दों ने एक पति को मौत के रास्ते पर धकेल दिया.
20 साल की शादी और चार बच्चों की ज़िम्मेदारी उठाने वाला एक मज़दूर पति, पत्नी की बेवफाई और बेरुखी से इस कदर टूट गया कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. यह घटना तब सामने आई जब मृतक की पत्नी मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ भाग गई.
मरने से पहले अस्पताल में इस मज़दूर पति ने खुद ही जहर खाने की वजह बताई थी. उसकी बेटी ने भी अपने पिता की आपबीती की पुष्टि की है. इस पूरी घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मामला दूसरे समुदाय के युवक से जुड़ा होने के कारण, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पुलिस थाने पर जमा हो गए. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि फरार पत्नी और युवक हाकिम, दोनों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतक की तस्वीर और अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए दृश्य इस दर्दनाक घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं. पुलिस थाने पर जमा भीड़ भी इस मामले को लेकर लोगों के गुस्से और संवेदनशीलता को दिखा रही है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने लाएगी और दोषियों पर कार्रवाई करेगी.