
शुभमन गिल ने दुबई में शतक ठोककर टीम इंडिया को दिलाई जीत. (Photo: PTI)
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. दुबई में हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेटों से हराया. शुभमन गिल इस अहम जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उनकी 101 रनों की पारी के बदौलत ही भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को हरा सकी. हालांकि, स्कोरबोर्ड देखकर ये जीत आसान लग सकती है, लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया था, जब टीम इंडिया दबाव में आ गई थी. मैच फंस चुका था और उलटफेर के संकेत दिखने लगे थे. तभी गिल को एक मैसेज मिला और दुबई में वो चट्टान की तरह खड़े गए. उन्होंने ना सिर्फ सेंचुरी ठोकी बल्कि भारतीय टीम की नैया भी पार लगाई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो मैसेज क्या था और इसे किसने भेजा? तो चलिए आपको बताते हैं.
खबर अपडेट हो रही है…..