
खुलते ही टूटकर बिखर गया शेयर बाजार
साल 2024 के आखिरी दिन मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78248.13 से नीचे 77982.57 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 450 अंकों से ज्यादा फिसलकर 77779.99 के स्तर पर आ गया। वहीं सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिली और यह इंडेक्स अपने पिछले बंद 23644.90 को तोड़ते हुए 23560 पर खुला। इसके बाद इन शेयरों में और भी गिरावट देखने को मिली। जिससे निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 23527.85 पर आ गया।
यमन के राष्ट्रपति ने भारतीय नर्स की मौत की सजा को दी मंजूरी फफक पड़ा उनका परिवार MEA ने कहा- सरकार इस मामले में…
बड़े-बड़े दिग्गजों के शेयर हुए धड़ाम
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स मुकेश अंबानी की रिलायंस और टाटा ग्रुप की टीसीएस के शेयर धड़ाम हो गए। लेकिन अगर हम सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो लार्ज कैप में शामिल टेक महिंद्रा शेयर (2.27%) इंफी शेयर (1.94%) टीसीएस शेयर (1.83%) और जोमैटो शेयर (1.70%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
तो वहीं दूसरी तरफ मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में AWL शेयर (7.28%) गोदरेज इंडिया शेयर (4.70%) AU बैंक शेयर (4.46%) भारती हेक्सा शेयर (2.78%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा गिरावट ईज माई ट्रिप में रही जो 9.44% की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी इसके अलावा IXIGO शेयर 3.74% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
Indian Railway: 1 जनवरी से बिहार में बड़ा बदलाव 58 ट्रेनों की टाइमिंग बदली जानें राजधानी समेत कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
सोमवार को भी बाजार में दिखा थी गिरावट
इससे पहले सोमवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि लंबी गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट के बीच निफ्टी50 करीब 168 अंकों की गिरावट के साथ 23644 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी 335 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
5वीं और 8वीं क्लास में फेल करने के फैसले पर अखिलेश यादव का बयान केंद्र सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात