
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मजाक-मजाक में बंदर को चिढ़ाने की गलती कर बैठता है. वीडियो में साफ दिखता है कि वह बंदर को परेशान कर मजे ले रहा था, लेकिन यह हरकत बंदर को रास नहीं आई.
related posts
गुस्साए बंदर ने कर दिया हमला
गुस्से में आकर बंदर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. यह देख शख्स एक पल के लिए घबरा गया, मगर उसने भी हार नहीं मानी और बंदर से मुकाबला करने लगा. इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए कि एक छोटी-सी शरारत कैसे बड़ा तमाशा बन गई.
बंदरों की टोली ने मचाया हंगामा
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. थोड़ी ही देर में कुछ और बंदर वहां आ धमके और मामला और भी गंभीर हो गया. शख्स अभी एक बंदर से निपटने की कोशिश कर ही रहा था, कि बाकी बंदरों ने भी उसे घेर लिया.