कानपुर से गजनेर थाना के त्रिवेदिन पुरवा आए प्रेमी युगल ने एक साथ आत्महत्या करने के लिए आम के बाग में पेड़ पर फांसी लगा ली। इसके बाद प्रेमी ने बाइक पर खड़े होकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर, रविवार सुबह प्रेमी ने प्रेमी के दोस्त को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के अजगरपुर निवासी बलवीर सिंह (23) हरियाणा के गुरुग्राम में ओला कंपनी के लिए बाइक टैक्सी चलाता था। रविवार सुबह करीब पांच बजे प्रेमी ने प्रेमी के दोस्त अजगरपुर निवासी मनोज को फोन पर इसकी सूचना दी।
बाद में बलवीर के आत्महत्या करने की सूचना 112 नंबर पर दी गई। बेटे के दोस्त से मिली सूचना पर प्रेमी के पिता राम सजीवन, मां माया, चचेरा भाई सत्यवीर, मामा गोविंद, भांजा दिनेश मौके पर पहुंचे। परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस को शव नायलॉन की रस्सी पर मिला। उसके दोनों पैर बाइक के फुटरेस्ट पर रखे थे। फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर संजय वर्मा ने बताया कि रस्सी से दो फंदे बनाए गए थे। इनमें से एक पर प्रेमी का शव मिला है। प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।