शेरनी ने दिखाई गजब की ताकत, एक साथ दो लोगों की हालत हुई खराब; देखें VIDEO – Khabar Monkey

शेरनी ने दिखाई गजब की ताकत, एक साथ दो लोगों की हालत हुई खराब; देखें VIDEO

इतनी होती है शेरनी की ताकतImage Credit source: X/@gunsnrosesgirl3

शेर और शेरनियों को जंगल का राजा और जंगल की रानी कहा जाता है. ये ऐसे खूंखार जानवर हैं, जिनके आगे इंसान तो छोड़िए, कोई जानवर भी नहीं टिक पाता. यूं ही नहीं शेरों की गिनती धरती के सबसे ताकतवर जानवरों में होती है. ये इतने ताकतवर होते हैं कि दो-तीन लोग मिलकर भी उनका मुकाबला नहीं कर सकते. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी अपनी गजब की ताकत दिखाती नजर आती है. उसके एकसाथ मुकाबला कर रहे दो लोग बुरी तरह फेल हो गए. ये वीडियो यकीनन आपको हैरान भी करेगा और ये भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि शेर कितने ताकतवर होते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी शीशे की दीवार के उस पार बैठी हुई है और इस पार से एक शख्स उसे एक मोटी रस्सी पकड़ाता है. वो शेरनी दांत से रस्सी को पकड़ लेती है और खींचना शुरू करती है. वहीं, शीशे की दीवार के इस पार दो बंदे उस रस्सी को पकड़े हुए होते हैं और वो भी रस्सी को खींचने में लगे हुए थे. शुरुआत में दो-तीन कदम तो उन्होंने रस्सी को पीछे की ओर खींच लिया, लेकिन जब शेरनी ने अपना दम लगाया तो फिर उनसे रस्सी हिली भी नहीं. शेरनी अपनी जगह पर टिकी रही और इधर दोनों बंदे रस्सी खींचने की कोशिश में लगे रहे, पर वो खींच नहीं पाए. इसी से पता चलता है कि शेरनियां कितनी ताकतवर होती हैं.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

यह वीडियो स्लोवाकिया के मालकिया पार्क चिड़ियाघर का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3.7 मिलियन यानी 37 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘ये देखकर समझ आता है कि क्यों शेरनी को हल्के में नहीं लेना चाहिए’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘इंसान चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, प्रकृति के सामने उसकी कोई बिसात नहीं’. वहीं, किसी ने तो मजाकिया अंदाज में कहा कि ये दोनों तो शेरनी से ऐसे हार गए जैसे बच्चे हों.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *