मरीज को दिल दे’ बैठा अस्पताल”!` का कर्मी, TB से हुई मौत तो घर ले आया महिला की लाश, 7 सालों तक बीवी बनाकर रखा!

मरीज को दिल दे’ बैठा अस्पताल”!` का कर्मी, TB से हुई मौत तो घर ले आया महिला की लाश, 7 सालों तक बीवी बनाकर रखा!

Man Slept With 22-Yr-Old Dead Patient For 7 Yrs: कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है, लेकिन किस हद तक? क्या इस हद तक कि आप प्यार में कदर पागल हो जाओ कि 7 साल तक प्रेमिका के मृत शरीर के साथ सोते रहो? जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे सर फिरे आशिक के बारे में जो 7 साल तक प्रेमिका के मृत शरीर के साथ सोता रहा. इतना ही नहीं, यह आदमी प्रेमिका के कंकाल को सजाता, नए कपड़े पहनाता और एक इंसान की तरह रखता. चलिए जानते हैं इस पागल प्रेमी के बारे में.

साल 1931, फ्लोरिडा में एक 22 साल की लड़की ऐलेना डे होयोस को गंभीर बीमारी टीबी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हॉस्पिटल में कार्ल टैंजलर जिन्हें काउंट कार्ल वॉन कोसेल के नाम से भी जाना जाता था एक रेडियोलॉजिक टेक्नीशियन थे. वह डॉक्टर नहीं थे लेकिन उन्हें विश्वास था कि वह ऐलेना को बचा सकते हैं. उन्होंने अनोखे तरीकों से इलाज शुरू किया जैसे कि जादु और इलेक्ट्रोड वाले उपकरण. इस बीच कार्ल को ऐलेना से प्यार हो गया लेकिन ऐलेना ने उनके प्यार को ठुकरा दिया. 25 अक्टूबर 1931 को ऐलेना की मृत्यु हो गई. लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं, बल्कि शुरू होती है.

कार्ल ने ऐलेना के अंतिम संस्कार का खर्च उठाया और उनके लिए एक समाधि बनवाई, जिसकी चाबी केवल उनके पास थी. दो साल तक वह हर रात ऐलेना की समाधि पर जाता, गिफ्ट देता यहां तक कि समाधि में एक फोन भी लगाया ताकि वह उनसे बात कर सकें.

कब्र से निकाली लाश, सोता रहा 7 साल तक
1933 में कार्ल ने ऐलेना के शरीर को समाधि से निकाल लिया और अपने घर ले आया. उसने कंकाल को संरक्षित करने के लिए कोट हैंगर पर टांगा, मोम से कंकाल को शेप दिया, कांच की आंखें बनाईं और इतना ही नहीं इत्र का इस्तेमाल किया ताकि दुर्गंध न आए. उसने ऐलेना के चेहरे को प्लास्टर से बनाया और उनके विग लगाया. वह उनके शरीर को कपड़े और गहने पहनाकर अपने बिस्तर पर रखता. इतना ही नहीं वह 7 साल तक ऐलेना के मृत शरीर या यूं कहें कि कंकाल के साथ सोता रहा.

ऐसे खुला राज
1940 में जब ऐलेना की बहन को इसकी भनक लगी तो वह कार्ल के घर पहुंची. उसने देखा कि कार्ल ने शव को सजा कर बिस्तर पर सुलाया हुआ है. दृश्य देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कार्ल को कब्र चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन समय सीमा खत्म होने के कारण उन पर कोई सजा नहीं हुई.

हैरान कर देने वाली बात थी कि कार्ल को लेकर लोगों ने सहानुभूति जताई. लोगों ने उसे सच्चा प्रेमी समझा. ऐलेना के शरीर को एक अंतिम संस्कार गृह में प्रदर्शित किया गया, जहां 6,000 लोग उन्हें देखने आए. बाद में ऐलेना को एक गुप्त कब्र में दफनाया गया, ताकि वापस कोई उसके शरीर को बाहर न निकाल सके. बाद में 1952 में कार्ल की मौत हो गई. कहा जाता है कि मरने के समय भी कार्ल के पास एलेना जैसी गुड़िया थी, वह उस गुड़िया के साथ रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *