
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी पर महिलाओं और बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है और पुलिसकर्मी पर सवाल उठाना खड़े कर दिए है.
क्या है मामला?
यह वीडियो वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक पुलिसकर्मी भीड़ में महिलाओं और लड़कियों को गलत तरीके से छूता नजर आ रहा है। किसी ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कब घटी और इसमें शामिल पुलिसकर्मी कौन है।
यूजर्स का फूटा गुस्सा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी। चंद घंटों में इस पर 2.6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को पुलिस में रहने का कोई हक नहीं है।” वहीं दूसरे ने कहा, “इस पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।” यह घटना एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिसकर्मी कब तक पकड़ में आता है।