आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया: कहा, “वह बेफिजूल की बातें करता है”

आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया: कहा, “वह बेफिजूल की बातें करता है”

पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिका की मिट्टी पर दिए गए परमाणु धमकी भरे बयानों पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकारी सूत्रों ने इन बयानों को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताते हुए पूरे तौर पर खारिज कर दिया है।

भारत सरकार की टिप्पणी

  • भारत सरकार ने बताया कि आसिम मुनीर का बयान न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है।
  • यह बयान पाकिस्तान की परमाणु क्षमताओं को लेकर दुनिया में चिंता बढ़ाता है।
  • उन्होंने इसे उस पैटर्न का हिस्सा बताया जिसमें मुनीर बेफिजूल बातें करता है।
  • जब भी अमेरिका पाकिस्तान सेना की मदद करता है, पाकिस्तानी सेना अपने असली रंग दिखाती है।
  • पाकिस्तान में लोकतंत्र की कमी है और सेना का ही सबकुछ नियंत्रण होता है।
  • नॉन-स्टेट एक्टर पाकिस्तान के हाथों में परमाणु हथियार होना बहुत खतरनाक है।

अमेरिका को भी दी चेतावनी

  • भारत सरकार ने अमेरिका को भी इस तरह के बयानों को लेकर संज्ञान लेने को कहा।
  • स्पष्ट किया गया है कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा।
  • देश अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

आसिम मुनीर के विवादित बयानों का सार

  • मुनीर ने अमेरिका के टैम्पा में एक डिनर के दौरान कहा कि यदि भारत से उनके अस्तित्व को खतरा होगा, तो वे आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।
  • उन्होंने भारत के बांध निर्माण को लेकर भी धमकी दी कि अगर भारत बांध बनाता है तो वे उसे 10 मिसाइलों से खत्म कर देंगे।
  • सिंधु नदी को लेकर भी उन्होंने कहा कि वह किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है।
  • भारत को उन्होंने चमचमाती मर्सिडीज और पाकिस्तान को कूड़े से भरे डंप ट्रक से तुलना की।

पूर्व राजदूत राजीव डोगरा की प्रतिक्रिया

  • मुनीर के सिंधु नदी को ‘परिवार की संपत्ति’ कहने पर डोगरा ने कहा कि यह सही शब्द है, क्योंकि हर देश अपनी नदियों को परिवार की ही संपत्ति मानता है।
  • डोगरा ने सुझाव दिया कि यदि पाकिस्तान भारत के खिलाफ गलत बोलता रहा, तो भारत को सिंधु नदी का पानी देना बंद कर देना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के बीच आसिम मुनीर की धमकी ने क्षेत्रीय सुरक्षा की चिंता और बढ़ा दी है। भारतीय सरकार ने इसे बेफिजूल बातें करार देते हुए अपने चेतावनी स्वरूप कड़े संदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *