इकोनॉमी के मोर्चे पर आई खुशखबरी, बढ़ गया देश का विदेशी मुद्रा भंडार

इकोनॉमी के मोर्चे पर आई खुशखबरी, बढ़ गया देश का विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार

भारत के लिए इन दिनों इकोनॉमी के लिहाज से अच्छी खबरें आ रही हैं. चाहे वह जीडीपी का आंकड़ा हो या फिर जीएसटी में रेट कट का फैसला हो. अब के फॉरेन एसेट के डेटा में भी उछाल देखने को मिला है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा है. RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 12 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 4.698 अरब डॉलर की शानदार बढ़ोतरी हुई. इस वृद्धि के साथ 702.966 अरब डॉलर हो गया है, जो ऑल-टाइम हाई 705 अरब डॉलर के बहुत करीब है.

इस बढ़ोतरी में सभी कंपोनेंट्स का योगदान रहा. फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA), जो रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा है, में 2.537 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये 587.014 अरब डॉलर पर पहुंच गया. FCA में यूरो, पाउंड, येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर होता है. सबसे ज्यादा कमाल गोल्ड रिजर्व ने किया, जिसमें 2.12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. अब गोल्ड रिजर्व 92.419 अरब डॉलर हो गया है. ये उछाल ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ने और RBI की गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की स्ट्रैटेजी की वजह से आया.

IMF और SDR में भी बढ़ोतरी

IMF से जुड़े कंपोनेंट्स में भी सुधार हुआ था. स्पेशन ड्रॉइंग राइट्स में 32 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये 18.773 अरब डॉलर पर पहुंच गया. IMF में भारत की रिजर्व पोजीशन भी 9 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.76 अरब डॉलर हो गई. 5 सितंबर को समात्त हुए हफ्ते में भी रिजर्व में 4.03 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे ये 698.26 अरब डॉलर पर पहुंचा था. अब इस हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद रिजर्व 702.966 अरब डॉलर हो गया है, जो देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है.

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत से एशिया कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के लिए आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी खुशहाली वाली खबर आई है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 21 मिलियन यूएस डॉलर बढ़ गया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से बीते गुरुवार को फॉरेन रिजर्व का डेटा जारी किया गया, जिसके मुताबिक, देश का कुल भंडार 14.35 बिलियन यूएस डॉलर हो गया है.