Rinki का रोल निभाने वाली लड़की असल में दिखती है बेहद ग्लैमरस, रियल लाइफ तस्वीरें देख फैंस रह गए दंग ˌ •

Rinki: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 2 को लेकर चर्चा है. इस सीरीज के पहले सीजन के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस सीरीज का हर किरदार अपने आप में बेहद कमाल का है. पहले सीजन में प्रधान की बेटी रिंकी (Rinki) काफी पॉपुलर हुई थी. सीरियल में यह अभिनेत्री जितनी सरल दिखीं, असल जिंदगी में वह उतनी ही ग्लैमरस हैं।

रियल लाइफ में अलग है Rinki

Rinki का रोल निभाने वाली लड़की असल में दिखती है बेहद ग्लैमरस, रियल लाइफ तस्वीरें देख फैंस रह गए दंग ˌ •
Panchayat Rink

‘पंचायत’ के बाद संविका की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. संविका का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है. रिंकी (Rinki) गांव की सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब फैन्स को उनका रियल लाइफ बोल्ड लुक भी पसंद आ रहा है. फैंस को संविका की इंस्टाग्राम तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। यूजर्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. बेड शॉर्ट ड्रेस पहने हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने आंखों पर चश्मा और मैचिंग चप्पल से अपने लुक को पूरा किया है।

कौन है रिंकी?

संविका मुंबई में रहती हैं। उनकी हाइट 5.6 फीट है। उन्हें डांसिंग और एक्टिंग का शौक है। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही है। अब रिंकी (Rinki) को ओटीटी सीरीज पंचायत से प्रसिद्धि मिली है और वह इस सफर का खूब लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अगर आप संविका की तस्वीरें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमाल के फोटोशूट शेयर किए हैं।

पंचायत में रोल

Abhishek (Jitendra Kumar) And Rinki (Sanvika)
Abhishek (Jitendra Kumar) And Rinki (Sanvika)

वेब सीरीज में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (Rinki) की मुलाकात बेहद दिलचस्प तरीके से होती है। अभिषेक जो एमबीए करना चाहता है, फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के तौर पर काम करता है। दोनों की पहली मुलाकात पानी की टंकी पर होती है। पहली नजर में अभिषेक और रिंकी एक दूसरे को देखते रह जाते हैं। अब जब पंचायत का दूसरा सीजन आ गया है तो आपको इन दोनों की कहानी आगे देखने को मिलती है। इस बार संविका का रोल काफी शानदार है। फैंस जानना चाहते हैं कि असल जिंदगी में रिंकी कौन हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।