
लड़की की आवाज में है जादू Image Credit source: Instagram/varsha_verma_smp
छठ पूजा नजदीक आते ही सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भक्ति और संगीत का माहौल छा जाता है. हर जगह बस छठ के ही गीत सुनाई देते हैं, चाहे वो घर हो या रेलवे स्टेशन. अगर छठ पूजा की बात हो और शारदा सिन्हा की बात ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. छठ के गीतों में शारदा सिन्हा की आवाज का ही जादू चलता है. सोशल मीडिया पर उनके ही गीत से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनका एक छठ गीत गाती नजर आती है. इस गीत ने लोगों के दिलों में छठ पूजा की भावना को और गहरा कर दिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे छठ महापर्व की प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का भक्ति गीत गा रही है. उसने भी शारदा सिन्हा की तरह ही दमदार आवाज में गाने की कोशिश की है. उसकी आवाज में इतनी मिठास और भक्ति की भावना है कि सुनने वाला पलभर के लिए खो जाए. आज भले ही शारदा सिन्हा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इस लड़की ने जिस तरह से उनका गीत गाया, उनकी आत्मा को फिर से जीवित कर दिया. वो कहते हैं ना कि आस्था की धुन और सच्चे सुर अगर दिल से निकले हों, तो वो सीधे भगवान तक पहुंचते हैं और शारदा सिन्हा की आवाज भी कुछ ऐसी ही थी.
20 लाख बार देखा गया वीडियो
इस खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर varsha_verma_smp नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘आवाज में वही अपनापन है जो बचपन में छत पर रेडियो से सुनाई देता था’, तो दूसरे ने कहा, ‘शारदा सिन्हा जी को टक्कर देती हुई ये नई पीढ़ी, गर्व की बात है’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘छठ की शुरुआत इससे सुंदर नहीं हो सकती थी’, तो एक ने लिखा है, ‘शारदा सिन्हा जी की विरासत अब नए सुरों में गूंज रही है’.




