वो फिल्म जिसे रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान ने खुद को कहा था ‘इडियट’, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बंपर कमाई

वो फिल्म जिसे रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान ने खुद को कहा था 'इडियट', बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बंपर कमाई

शाहरुख खान की रिजेक्टेड फिल्म

Shah Rukh Khan Rejected Movie: शाहरुख खान ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों के जरिए वो लोगों के दिलों में खास जगह बनाते चले गए. आज दुनिया उन्हें बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जानती है. शाहरुख ने जहां एक तरफ कई बेहतरीन फिल्में की हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को ठुकराया भी है.

लगभग 16 साल पहले राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी एक फिल्म आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी. उस फिल्म में मेकर्स शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख का 60वां जन्मदिन है. इस मौके पर चलिए उस फिल्म के बारे में जानते हैं.

शाहरुख खान ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म?

वो फिल्म है साल 2009 में आई ‘3 इडियट्स’, जिसमें आमिर खान ने रैंचो, आर माधवन ने फरहान और शरमन जोशी ने राजू नाम का कैरेक्टर प्ले किया था. आमिर से पहले शाहरुख को रैंचों का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि, उस समय वो अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ पर काम कर रहे थे. इसी वजह से उन्हें 3 ‘इडियट्स’ को रिजेक्ट करना पड़ा था.

शाहरुख खान ने क्या कहा था?

शाहरुख के मना करने के बाद मेकर्स ने रैंचो के रोल में आमिर खान को कास्ट कर लिया था. करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. इन सभी स्टार्स ने मिलकर लोगों का दिल जीत लिया था. शाहरुख ने एक बार करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में ‘3 इडियट्स’ को रिजेक्ट करने पर बात की थी और कहा था कि उन्हें पछतावा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा था कि इस फिल्म को न करने को लेकर वो ‘चौथा इडियट’ जैसा महसूस करते हैं.

3 इडियट्स ने कितनी कमाई की थी?

‘3 इडियट्स’ आमिर खान के करियर की सफल फिल्मों में से एक है. सैकनिल्क के अनुसार इस पिक्चर का बजट 55 करोड़ रुपये था. वहीं दुनियाभर से इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *