215 करोड़ में बनी फिल्म, जिसके चक्कर में डायरेक्टर को पड़ा थप्पड़, रिलीज के बाद छापे 500 करोड़, जीते लिए थे 44 अवॉर्ड

215 करोड़ में बनी फिल्म, जिसके चक्कर में डायरेक्टर को पड़ा थप्पड़, रिलीज के बाद छापे 500 करोड़, जीते लिए थे 44 अवॉर्ड

फिल्म के सेट पर डायरेक्टर को जड़ा थप्पड़, पर फिल्म छाई

Bollywood Film: ऐसी कई फिल्में हैं, जिनकी रिलीज सिर्फ इस वजह से अटक गई, क्योंकि उसे लेकर लगातार बवाल होता रहा. तो कुछ फिल्मों को बदलाव के साथ ही थिएटर्स पर उतारा गया, जब विवाद हुआ. लेकिन इस बवाल के चक्कर में किसी भी फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पड़ता है. आज यहां जिस पिक्चर की बात हो रही है, उसमें हीरो-हीरोइन की पिक्चर के आखिर में मौत हो जाती है. पर विलेन का जीतकर भी खाली हाथ रह जाता है. रिलीज होने के बाद फिल्म को जनता का बहुत प्यार मिला था. साथ ही शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया था. हालांकि, 215 करोड़ में बनी फिल्म तीनों ही स्टार्स के करियर की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. तो फिर बवाल क्यों हुआ था. आखिर किसने सेट पर तोड़फोड़ की थी.

जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, उस पिक्चर के एक रोल के लिए शाहरुख खान और सुशांत राजपूत को भी ऑफर मिला था. लेकिन किसी ने फीस, तो किसी ने बिजी शेड्यूल के चलते मना कर दिया. रिलीज होने के बाद पिक्चर को 44 अवॉर्ड मिले थे. जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर फॉर क्रिटिक्स शामिल है. जानिए किस पिक्चर की बात हो रही है.

फिल्म के लिए डायरेक्टर को जड़ा थप्पड़

साल 2018 में रिलीज हुई ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया. हालांकि, रणवीर सिंह भी फिल्म का हिस्सा थे, जो सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे थे. वहीं, दीपिका को रानी पद्मावती और शाहिद राणा रतन सिंह के रोल में थे. इस फिल्म का विवाद साल 2017 में शुरू हुआ था. जब करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया और कहने लगे कि फिल्म को थिएटर्स में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. बात 27 जनवरी, 2017 की है. जब जयपुर के जयगढ़ किले में पद्मावत की शूटिंग चल रही थी. साथ ही करणी सेना के युवक ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था. साथ ही सेट पर तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद शूटिंग को बंद करना पड़ा था.

हालांकि, फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. दुनियाभर से फिल्म ने 585 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं ओवरसीज 185 करोड़ का बिजनेस हुआ. जबकि, भारतीय ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये रहा था. जबकि बजट बस 215 करोड़ रुपये ही था. साथ ही संजय लीला भंसाली को लेटर भी लिखा था कि कहानी से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. हालांकि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ज्यादा तारीफ मिली थी. जबकि शाहिद कपूर को कहीं न कहीं किनारे कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *