लाशों का होता खूबसूरत मेकअप, कंकालों से बात करते परिजन; यहां बसा है ‘मुर्दों का शहर’!

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहाँ अजीबोगरीब प्रथाएँ हैं, जिनके बारे में जानकर हमें यकीन नहीं होता कि ये सच भी हैं या नहीं। आज हम आपको ऐसे ही एक देश के बारे में बताएँगे जहाँ की डरावनी प्रथा आपको चौंका देगी। दरअसल, दुनिया में एक ऐसा देश है जहाँ लोग अपने परिजन की लाशों को दफ़नाते या जलाते नहीं हैं। मौत के बाद लोग अपने परिजनों को घरों में ही रखते हैं और उनके साथ आम व्यवहार करते हैं। लोग उनसे बातचीत करते हैं और उनका ख़्याल रखते हैं।

लाशों का होता खूबसूरत मेकअप, कंकालों से बात करते परिजन; यहां बसा है ‘मुर्दों का शहर’!

इंडोनेशिया का ‘मुर्दों का शहर’: जहाँ शवों को ममी बनाकर रखते हैं

आपको बता दें कि यह देश इंडोनेशिया है, और बात हो रही है वहाँ के तारोजा गाँव की, जहाँ एक बेहद अजीब परंपरा है। इस गाँव में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाता, बल्कि उसे ममी बना दिया जाता है। शवों को बहुत अच्छे से रखा जाता है, और उनसे बात की जाती है, उन्हें खाना खिलाया जाता है, जैसे वे ज़िंदा हों।

मृतकों के परिजनों को न सिर्फ घर में रखा जाता है, बल्कि उन्हें पानी, खाना और यहाँ तक कि सिगरेट भी दी जाती है।


हर साल होता है ‘कंकाल मेला’: मेकअप और तस्वीरें

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसा भी कहा जाता है कि हर साल अगस्त में ममी बनाकर कब्र में रखे गए शवों को बाहर निकाला जाता है। सभी शवों को साफ़ करके उनका खूबसूरत मेकअप किया जाता है।

कब्र से बाहर निकालने के बाद शवों की तस्वीरें ली जाती हैं और लोग उनसे बात करते हैं। वहाँ के लोगों का मानना है कि इंसान कभी नहीं मरता बल्कि आराम करता है। उनका दृढ़ विश्वास है कि जो इंसान आपसे प्यार करता है वह आपको कभी नहीं छोड़ता। यह प्रथा छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के साथ होती है।

यह परंपरा वाकई दुनिया भर के लोगों को हैरान कर देती है और मृत्यु तथा उसके बाद के जीवन के प्रति एक अनूठी अवधारणा प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *