मार्केट में 24GB रैम वाले धाकड़ फोन की एंट्री, 7500mAh बैटरी से है लैस

मार्केट में 24GB रैम वाले धाकड़ फोन की एंट्री, 7500mAh बैटरी से है लैस

Red Magic 11 ProImage Credit source: Red Magic

Red Magic 11 Pro: Nubia ने अपने गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन Red Magic 11 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह फोन नए Snapdragon Elite Gen 5 चिपसेट, 24GB तक रैम, 144Hz डिस्प्ले और एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Red Magic 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी OmniVision OV50E40 सेंसर शामिल है.

कीमत और उपलब्धता: तीन वेरिएंट, कई कलर ऑप्शन

Red Magic 11 Pro की कीमत अमेरिका में $699 (करीब 62,000 रुपये) से शुरू होती है, जो 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं 16GB + 512GB और 24GB + 1TB मॉडल्स की कीमत क्रमशः $799 (70,000 रुपये) और $999 (88,000 रुपये) है. फोन Matte Black Cryo, Transparent Silver Subzero और Transparent Black Nightfreeze कलर ऑप्शंस में आता है. इसे 19 नवंबर से अमेरिका में खरीदा जा सकेगा, जबकि यूरोप और यूके में इसकी कीमत क्रमशः EUR 699 और GBP 629 रखी गई है.

डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज: गेमिंग के लिए परफेक्ट

फोन में 6.85 इंच BOE X10 फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट है. डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन मौजूद है. यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है, जिसके साथ 24GB तक LPDDR5T रैम और 1TB UFS 4.1 Pro स्टोरेज मिलता है. यह हाई-एंड स्पेसिफिकेशन इसे एक पावरफुल गेमिंग मशीन बनाते हैं, खासकर मल्टी-टास्किंग और हैवी गेम प्ले के दौरान.

कैमरा सेटअप और कूलिंग सिस्टम: अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा

Red Magic 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी OmniVision OV50E40 सेंसर शामिल है. इसके साथ 50MP का सेकेंडरी OV50D40 सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सालिड गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ फोन में AquaCore कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें कॉपर फॉइल, हाई-कंडक्टिव ग्रेफीन, 3D वेपर चैंबर और 24,000 RPM का टर्बो फैन है. इसके अलावा फ्रंट में 16MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी, बैटरी और गेमिंग फीचर्स

फोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C और 3.5mm जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं. फोन में 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और शोल्डर ट्रिगर्स (520Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ) मिलते हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं. ग्लोबल मॉडल में 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चीनी मॉडल में हालांकि 8,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. IPX8 रेटिंग के साथ यह फोन वॉटर-रेसिस्टेंट भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *