
बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक चाचा ने अपनेही भाई के तीन बच्चों पर हथौड़े और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वजह जानकर आप और भी चौंकजाएंगे– क्योंकि उसकी शादी नहीं हो रही थी, इसलिए वह अपने परिवार से नाराज था. इस हमले में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
घटना कब और कहां हुई?
यह दिल दहला देने वाली घटना 26 जुलाई, 2025 को दोपहर करीब 1:15 से 1:30 बजे के बीच बेंगलुरु के अनेकल तालुका के कामसांद्रा इलाके में हुई. यह इलाका हेब्बागोडी पुलिस थाने की सीमा में आता है. जिस घर में यह हमला हुआ, वहां चांदपाशा अपने परिवार के साथ रहता था. चांदपाशा और उनका परिवार मूल रूप से कर्नाटक के यादगीर जिले के कुराकुंडी गाँव से हैं, लेकिन कुछ साल पहले वे रोज़गार के लिए बेंगलुरु आकर बस गए थे.
चाचा ने ही भतीजों को बनाया निशाना
चांदपाशा के छोटे भाई कासिम (25 साल) ने इस हमले को अंजाम दिया. वह हाल ही में यानी करीब 15 दिन पहले ही अपने गांव से बेंगलुरु आया था और अपने बड़े भाई चांदपाशा के घर ही रह रहा था. परिवार ने उसे बेटे जैसा प्यार दिया, लेकिन शायद कोई अंदर ही अंदर टूटा हुआ था.
एक दिन जब चांदपाशा और उनकी पत्नी रिहाना अपने-अपने काम पर गए हुए थे, तभी कासिम ने घर में अकेले मौजूद तीनों बच्चों पर लोहे की रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया.
दो बच्चों की मौत, एक जिंदगी और मौत के बीच
इस दर्दनाक हमले में 9 साल के मोहम्मद इसाक और 7 साल के कासिम अली की मौके पर ही मौत हो गई. सबसे छोटा बेटा, 5 साल का मोहम्मद रोशन गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है.
मानसिक हालत या पारिवारिक तनाव?
पुलिस का मानना है कि आरोपी कासिम की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसके भाई चांदपाशा को भी शक है कि कासिम किसी मानसिक तनाव से गुजर रहा था. साथ ही, यह भी जानकारी सामने आई है कि कासिम की शादी को लेकर घर में कई बार झगड़े हो चुके थे.
परिवार और आस-पड़ोस के लोगों के मुताबिक, कासिम अंदर से बहुत चिड़चिड़ा हो गया था और वह बात-बात पर गुस्सा करने लगा था. ऐसे में पुलिस अब हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर कासिम ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे फिलहाल पुलिस हिरासत में रखा गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं उसने पहले से योजना बनाकर तो हमला नहीं किया था.
गांव में पसरा मातम, आरोपी के लिए फांसी की मांग
इस घटना के बाद चांदपाशा और रिहाना पूरी तरह टूट चुके हैं. अपने दो बच्चों को खोने का ग़म शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. रिहाना बार-बार बेसुध हो जा रही हैं और पूरा परिवार सदमे में है.