
Mumbai News: मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. यहां पर दो किशोरों के बीच समलैंगिक संबंध था. दोनों दोस्ती में इस कदर दरार आई कि एक लड़के ने दूसरे की जान ले ली. हत्या के बाद उसके 19 साल के पार्टनर को गिरफ्तार किया गया है. जिसपर मृतक के पिता ने आरोप लगाया था. 16 साल के नाबालिग लड़के को कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसे पीने के बाद उसकी मौत हो गई. इस दिल दहलाने वाले मामले को जो भी सुन रहा है उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जा रही है.
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बेटा 29 जून को टहलने के लिए निकला था. हालांकि वो घर लौटकर वापस नहीं आया जिसकी वजह से पिता को घबराहट हुई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्होंने तलाश शुरू की, इस दौरान नाबालिग के पिता ने बताया कि वह आरोपी के घर गया हुआ था. जानकारी के बाद उसका परिवार आरोपी के घर पहुंचा तो नाबालिग लेटा हुआ था और आरोपी उसके बगल बैठा था.
कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद हुई मौत
हालांकि जब उसके परिजनों ने उसे जगाया तो वह जगा नहीं और फिर डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टरों ने उसकी जांच की जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी, जिसमें नशीला पदार्थ था, इसकी वजह से उसे उल्टी होने लगी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.
बिना बताए ले गया था आरोपी
इसके अलावा शिकायत में ये भी कहा गया है कि आरोपी पीड़ित को चार महीने पहले उसके परिवार को बताए बिना नागपुर ले गया था. लेकिन जब वह वापस आया तो उससे दूरी बनाने के लिए कहा गया. हालांकि इससे आरोपी भड़क गया और उसने बाद में हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.