
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोच और खिलाड़ियों के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में जब तक ईमानदार लोग हैं तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी. हालांकि उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 से हरा देता है तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा.