कपल ने बिना जांचे-परखे ही खरीदा नीलाम हो रहा घर, पहली बार अंदर जाने पर उड़े होश, नजर आया ‘पहाड़’!… ) “ >.

कपल ने बिना जांचे-परखे ही खरीदा नीलाम हो रहा घर, पहली बार अंदर जाने पर उड़े होश, नजर आया ‘पहाड़’!… ) “ >.
The couple bought the house being auctioned without checking, the senses flew away for the first time, saw the ‘mountain’!

लोग सब्जी से लेकर कपड़े तक भी जब खरीदते हैं तो उसे कायदे से देख-परख लेते हैं. सब्जियों में कीड़े तो नहीं लगे हैं, या कपड़े फटे तो नहीं हैं. तो सोच लीजिए कि जब वो घर जैसी कीमती चीज खरीद रहे होंगे तो कितना ध्यान देते होंगे. पर शायद हर कोई फूक-फूककर कदम रखना नहीं चाहता. इन दिनों एक अमेरिकी कपल (American couple bought house) के काफी चर्चे हैं जो नीलामी में बिक रहे घर को खरीदकर अपनी किस्मत को रो रहे हैं. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इज़ी और जॉर्ड (Izzi and Jordan) अमेरिकी कपल हैं जिन्होंने इसी साल जनवरी में एक वेबसाइट के जरिए नीलाम (Couple bought auctioned house) हो रहे घर की बोली लगाई. उनका नया घर 4 कमरों और 2 बाथरूम वाला था. प्रॉपर्टी डीलर्स की ओर से उन्हें कुछ तस्वीरें भेजी गईं जिसमें घर के बाहर का हिस्सा नजर आ रहा है. वो 1668 स्क्वायर फीट का मकान था जिसका बाहरी हिस्सा बहुत अच्छा था. कपल ने कहा कि उन्हें घर बहुत पसंद आया और इसलिए उन्होंने तय कर लिया कि वो उसे खरीद लेंगे.

The couple bought the house being auctioned without checking, the senses flew away for the first time, saw the 'mountain'!
The couple bought the house being auctioned without checking, the senses flew away for the first time, saw the ‘mountain’!

घर के अंदर लगा था कूड़े का ढेर
पर उन्हें हैरानी तब हुई जब घर खरीदने के बाद वो पहली बार उसके अंदर गए. उन्हें नहीं पता था कि इससे पहले का जो मालिक था वो एक जमाखोर था. घर के अंदर पहुंचने पर कपल को ‘पहाड़’ नजर आया! घबराइए मत, असल का पहाड़ नहीं, बल्कि कूड़े का पहाड़ घर के अंदर बना था. घर में बासी खाना, खाने के रैपर और अन्य कचड़ा देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि घर के अंदर चलने तक की जगह नहीं थी.

1 करोड़ का पड़ा घर
डेली स्टार के अनुसार कपल ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने घर के बारे में ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किचेन में इतना कूड़ा था कि उसमें लगा सिंक तक नजर नहीं आ रहा था. डाइनिंग टेबल से लेकर साइड टेबल तक कूड़े से भरा हुआ था. खाली डिब्बे, खाली पैकेट और अन्य कचरे पूरे घर में भरे थे. उन्होंने बताया कि ये समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिरी बार घर की सफाई कब हुई थी. कपल को बताया गया कि पिछला मालिक अपनी मां और 3 बच्चों के साथ रहता था, इसके अलावा 4 कुत्ते और एक बिल्ली भी उनके साथ ही रहा करती थी. कपल ने इस घर के लिए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये दिए थे. हालांकि, वो घर को पाकर खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *