एक साथ 50 से ज्यादा सांपों की मौत से हड़कंप, वजह है चौंकाने वाली… “ >.

एक साथ 50 से ज्यादा सांपों की मौत से हड़कंप, वजह है चौंकाने वाली… “ >.

अजमेर: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से राजस्थान के कई जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं। इसमें अजमेर भी शामिल है, जहां बारिश और जलजमाव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच अजमेर में चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक ही इलाके में एक-दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा सांपों की मौत (Ajmer Snake Death) हो गई। घटना अजमेर के गड्डी मालिया से सटे महादेव नगर की बताई जा रही है। एक साथ इतने सांपों की मौत को लेकर कई बातें सामने आ रहीं।

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में लगातार बारिश के बीच पानी में करंट दौड़ने से इन सांपों की जान गई है। घटना अजमेर के गड्डी मालियान से सटे महादेव नगर वार्ड 34 की है। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सैकड़ों मरे हुए सांप को देखकर हर किसी के होश उड़ गए है। उन्होंने ये भी बताया कि जहां ये सांप मृत मिले हैं वहां पास ही ट्रांसफार्मर है। ऐसा माना जा रहा कि इसी से पानी में करंट उतरा जिससे एक साथ इतने सांपों की मौत हो गई।

जानिए कहां से आए इतने सांप
क्षेत्र के पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत ने बताया कि पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय से शहर तेज बारिश हो रही। जिसमें तारागढ़ की पहाड़ियों से बहकर बड़ी संख्या में सांप इस क्षेत्र में आ गए। नाले की दीवार टूटी होने के कारण पानी क्षेत्र की निचली जमीन में जमा हो गया। वहां पर पहले से ट्रांसफार्मर के आसपास करंट दौड़ रहा था। जिससे सांपों की मौत हो गई।

ट्रांसफॉर्मर से उतरा करंट, सांप बने शिकार
गनीमत रही ट्रांसफार्मर के आस-पास करंट की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्र के एक युवक ने विद्युत विभाग को सूचना दी उसके बाद ट्रांसफार्मर में आ रहे करंट को किसी तरह बंद किया गया। उसके बाद मरे हुए सांपों को एक-एक करके बाहर निकाला गया तब जाकर क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *