दुल्हन ने रचाई परंपरा की कहानी, लाखों के गहनों संग फरार! – ताजा समाचार.कॉम

राजस्थान के किशनगढ़ में एक बार फिर ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ ने शादी की आड़ में संगठित ठगी को अंजाम दिया। मिल कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी उस समय सदमे में बदल गई, जब उसकी नई नवेली दुल्हन पूजा गुर्जर शादी की पहली ही रात को घर से लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। यह पूरी साजिश एक सुनियोजित गिरोह द्वारा रची गई थी, जिसमें एक दलाल की भूमिका भी सामने आई है।

हमारे यहां परंपरा है…’ — ठगी की शुरुआत यहीं से हुई

राकेश शर्मा ने आगरा निवासी पूजा गुर्जर से जयपुर में स्टांप पेपर पर शादी की थी। इस रिश्ते को जोड़ने में एक कथित दलाल जितेंद्र नायक का अहम रोल रहा, जिसने इसके एवज में राकेश से ₹2 लाख की मांग की थी। शादी के बाद पूजा का ससुराल में भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश हुआ, और परिवार ने नए जीवन की शुरुआत का जश्न मनाया।

लेकिन सुहागरात पर पूजा ने एक अजीब परंपरा की बात कहकर सबको चौंका दिया। उसने कहा, “हमारे यहां शादी के बाद तीन दिन तक पति-पत्नी साथ नहीं सोते और पहले दिन मुझे गहने पहनने की परंपरा है।” उसने राकेश से साफ कहा कि वह अपनी मां के जेवर उसे दे दे, जिससे वह ‘परंपरा’ निभा सके। परिवार को यह बात थोड़ी अटपटी लगी, लेकिन उन्होंने इसे एक अलग क्षेत्र की परंपरा मानकर मान लिया।

सुबह न दुल्हन मिली, न गहने

सुबह जब घरवालों ने पूजा को आवाज दी, तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से खुला नहीं। जब दरवाज़ा तोड़ा गया तो सामने जो नज़ारा था, उसने सबको हिला दिया। कमरे में न पूजा थी, न गहने, और न ही नकदी। अलमारी से लाखों के आभूषण और ₹50,000 से अधिक की नकदी गायब थी। घरवालों ने तुरंत आस-पास तलाश की, लेकिन दुल्हन कहीं नहीं मिली।

राकेश ने बताया, “हमें भरोसा नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है। हमने उसे पूरे दिल से अपनाया था, लेकिन उसने तो ठगी की योजना पहले से बना रखी थी।”

गिरोह का खुलासा, दलाल पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

जैसे-जैसे मामले की परतें खुलीं, पुलिस को शक हुआ कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह की करतूत है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पूजा गुर्जर पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रही है। वहीं, दलाल जितेंद्र नायक के खिलाफ भी पहले से कई शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लड़कों की मजबूरी और शादी की चाहत का फायदा उठाकर उन्हें ठगने की साजिश करता है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, “मामला गंभीर है और इसमें एक पूरा नेटवर्क शामिल हो सकता है। हमने पूजा गुर्जर और जितेंद्र नायक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश होगा।”

शादी के नाम पर ठगी का नया ट्रेंड — पुलिस अलर्ट पर

पिछले कुछ सालों में राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें ‘लुटेरी दुल्हनों’ ने शादी का नाटक कर ठगी को अंजाम दिया। खासकर बुजुर्ग या अकेले रहने वाले पुरुषों को टारगेट किया जाता है। अब इस गिरोह ने मिडिल-क्लास युवकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जो शादी को लेकर सामाजिक दबाव में रहते हैं।

राजस्थान पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और बिना ठोस जांच के किसी भी एजेंट या दलाल के माध्यम से शादी करने से बचने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे मामलों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *