8वें वेतन आयोग को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, बेसिक सैलरी में होगी 36,000,, “ >.

8वें वेतन आयोग को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, बेसिक सैलरी में होगी 36,000,, “ >.
Big update regarding 8th Pay Commission, basic salary will increase by Rs 36,000

(Salary hike) हाल ही में देशभर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है। जारी किये गए अपडेट के मुताबिक अब केंद्र सरकार जल्द ही नए वेतन आयोग को लागू करेगी। इस वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी (salary hike latest update) में बंपर उछाल देखने को मिलेगा, साथ ही पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़ेगी। 8वें वेतन आयोग के तहत कई सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। आइए जानते हैं इस बारे में।

वेतन आयोग के नियम तय करने के लिए मांगे गए सुझाव –

बता दें कि JCM स्टाफ साइड से 23 जनवरी 2025 को 8वें पे कमीशन (8th CPC kab lagu hoga) के लिए टर्म ऑफ रेफरेंस पर सुझावों की मांग की थी। इसको लेकर DoPT (Department of Personnel & Training) ने अनुरोध किया था कि 8वें वेतन आयोग को लेकर अब जल्द से जल्द सिफारिशें को पेश किया जाएगा। इसके बाद शिव गोपाल मिश्रा ने इसको लेकर एक प्रस्ताव को सौंपा था। इस प्रस्ताव में 15 महत्वपूर्ण सिफारिशों को शामिल किया गया था।

प्रस्ताव में रखी ये बात-

इस प्रस्ताव में सबसे अहम सिफारिश पे स्केल को मर्ज (pay scale merger) करने की थी। सिफारिशों को करने के दौरान कहा गया था कि इसमें लेवल 1 को लेवल 2 में मर्ज करने, लेवल 3 को लेवल 4 में मर्ज करने और लेवल 5 (level wise salary in 8th CPC) को लेवल 6 में मर्ज करने की सिफारिश की गई है।

बेसिक सैलरी में भी आएगा उछाल-

हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक JCM स्टाफ साइड ने बताया है कि केंद्रीय कर्मचारियों (update for govt. employees) की बेसिक सैलरी को 8वें वेतन आयोग के तहत 36 हजार रुपये तक किया जा सकता है। इसके अलावा, फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) को भी 2 से कम न रखे जाने की मांग की जा रही है, इस बार में भी सब कुछ जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।

इतने फिटमेंट फैक्टर की मांग-

हाल ही की जानकारी के अनुसार 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.6 से लेकर 2.86 (fitment factor in 8th CPC) के बीच किया जा सकता है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मान लेती है तो इसकी वजह से सरकारी कर्मचारियों के वेतन (salary hike) में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

DA और DR को एक करने की मांग-

स्टाफ साइड कमेटी ने सरकार के आगे इस मांग को भी रखा है कि महंगाई भत्ता (DA hike) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (DR hike in january) को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाए। इसकी वजह से कर्मचारियों की नेट टेक-होम सैलरी (Net take-home salary) भी बढ़ाई जा सकती है और महंगाई का असर भी कम हो सकता है।

इस दिन लागू होगा नया वेतन आयोग-

सिफारिशों को करने के दौरान 8वें वेतन आयोग (8th CPC kab lagu hoga) को 1 जनवरी 2026 से लागू करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा अगर सरकार इसे लागू करने में देरी करती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों के लिए बकाया राशि का भुगतान करने की बात कही गई है।

बता दें कि इससे पहले 7वें वेतन आयोग (7th CPC kab lagu hua tha) लागू होने के समय फिटमेंट फैक्टर 2.57 किया गया था। कई कर्मचारियों में चर्चाएं हैं कि अब नए वेतन आयोग की कई सिफारिशों को मान लिया गया है, सरकार इसकी जानकारी जल्द साझा करेगी। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान इसे लेकर नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *