
Pregnant Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्रग्नेंट महिला का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में महिला का पेट गुब्बारे की तरह काफी फूला हुआ दिख रहा है. सबसे बड़ी बात है कि महिला एक या दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म देने जा रही है. इस बात का खुलासा अल्ट्रासाउंड के दौरान हुआ है.
बच्चों को लेकर मां का प्यार सबसे पवित्र होता है. दरअसल इस रिश्ते को दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता भी माना जाता है. मां अपने बच्चे के लिए कितनी भी मुश्किलें झेल सकती है. दरअसल सारी बातें उस महिला से भी जुड़ी हुई हैं, जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला का पेट इतना फूला हुआ है कि कुछ लोग तो पेट को गुब्बारा तक समझ रहे हैं. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह गुब्बारा नहीं बल्कि महिला का पेट ही है. हालांकि इसके अत्यधिक फूलने की वजह हैरान करने वाली है.
प्रग्नेंट महिला को इस समय काफी दिक्कतें हो रही हैं. तभी तो कहते हैं कि मां अपने बच्चे के लिए कितनी भी परेशानियां झेल सकती है. महिला के लिए परेशानी वाली बात है कि उसके पेट में एक या दो नहीं बल्कि चार भ्रूण पल रहे हैं. ये सबके लिए काफी चौंकाने वाली बात है.
अल्ट्रासाउंड में हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि महिला को इस बात की जानकारी अल्ट्रासाउंड के दौरान मिली. दरअसल अपनी गर्भावस्था की जांच के लिए महिला अल्ट्रासाउंड कराने गई थी. जहां महिला को मां बनने की खुशी तो हुई लेकिन होश उड़ाने वाली बात तो ये थी कि वो चार बच्चों की मां बनने वाली है. दरअसल जब अल्ट्रासाउंड में स्कैन के दौरान डॉक्टर ने भी महिला के गर्भ में चार भ्रूणों की मौजूदगी देखी तो पहली बार में उसके लिए भी इस पर भरोसा करना काफी मुश्किल था.
महिला को चलने में हो रही दिक्कत
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला का पेट सामान्य गर्भवती महिला के मुकाबले काफी फूला हुआ है. इसका कारण एक साथ गर्भ में 4 बच्चों का होना है. हालांकि इसके चलते महिला को चलने फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही है. उसे अपने जरूरी रोजमर्रा के काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा.
7 करोड़ में सिर्फ 1 में संभावना
एक साथ गर्भ में चार बच्चों को जन्म देने की संभावना काफी कम महिलाओं में होती है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह काफी दुर्लभ है. अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन की मानें तो इस तरह की संभावना लगभग 70 मिलियन यानी 7 करोड़ में से सिर्फ एक में होती है. वहीं इस स्थिति में मां और बच्चों के लिए जोखिम भी बढ़ जाता है.