शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना डेब्यू कर लिया है. उनकी सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को काफी सपोर्ट मिल रहा है. हर तरफ इस सीरीज के चर्चे हैं. ये सीरीज काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और अब तो इसका दूसरा पार्ट भी आएगा. सीरीज में लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल प्ले किया है.
इसके पहले लक्ष्य ने एक्शन-ड्रामा फिल्म किल में मुख्य किरदार प्ले किया था और अपने एक्शन से सभी को खूब इंप्रेस किया था. और इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल गया. लेकिन एक्टर के करियर की राह भी इतनी आसान नहीं रही है.
हालिया इंटरव्यू में लक्ष्य लालवानी ने बताया है कि वे जो जॉब छोड़कर एक्टिंग करने आए थे उसके लिए भी बहुत गट्स चाहिए. एक्टर हर दिन मिनिमम 15,000 रुपए कमाते थे. कभी-कभी तो उनकी कमाई 25 हजार रुपए तक भी हर दिन हो जाया करती थी.
उनके पिता ने कहा था कि उनकी तो महीने की सैलरी इतनी हुआ करती थी जितना लक्ष्य लालवानी एक दिन में कमा लिया करते थे. वहीं एक्टर की मानें तो वे महीने में 30 लाख रुपए तक की कमाई कर लिया करते थे. ऐसे में ऐसी बड़ी जॉब छोड़कर एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल करने का फैसला आसान नहीं था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो लक्ष्य ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया और परदेस में है मेरा दिल नाम के टीवी शोज में काम किया था. इसके बाद उन्हें किल फिल्म से दुनियाभर में पहचान मिली. अब वे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से धमाल मचा रहे हैं.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज की बात करें तो इसमें वे लीड रोल प्ले करते नजर आए. इसमें मोना सिंह, बॉबी देओल, मनोज पाहवा और राघव जुयाल जैसे कलाकार एक्टिंग करते नजर आए. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की इस डेब्यू सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.