7 साल से अटका था काम, चूहों की फौज ने 2 दिन में कर दिया पूरा! परफेक्शन देख दंग रह गए अधिकारी! – ˌ

7 साल से अटका था काम, चूहों की फौज ने 2 दिन में कर दिया पूरा! परफेक्शन देख दंग रह गए अधिकारी! – ˌ

लगभग हम सभी घर में भटकते रहने वाले चूहों से परेशान रहते हैं. कहीं-कहीं पर तो वे यूं ही घुस आते हैं और हमें परेशान करते रहते हैं. हालांकि आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक जगह पर चूहों की एक पूरी फौज ने वो कर दिखाया, जो सरकार सालों से नहीं कर पा रही थी.

इसे चमत्कार कहिए या संयोग लेकिन ये चूहे सुर्खियों में छाए हुए हैं.

सरकार जिस काम के लिए परमिट और डॉक्यूमेंटेशन में 7 साल से उलझी हुई थी, उसे चूहों की एक फौज ने मज़े-मज़े में निपटा दिया. उन्हें खुद नहीं पता होगा कि उन्होंने जो किया है, वो कितना बड़ा काम है. अधिकारी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. ये मामला शेज रिपब्लिक नाम के देश का है, जहां चूहे ओवरनाइट सेंसेशन बन चुके हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.

7 साल का काम 2 दिन में निपटा गए चूहे
शेज रिपब्लिक नाम के देश में सरकार Brdy Nature Park में एक बांध बनाने की कोशिश में थी. साल 2018 से ये मामला चल रहा था, लेकिन काम कभी परमिट तो कभी कुछ दूसरी चीज़ों के चक्कर में फंस रहा था. इसे बनाने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये का बजट भी लग रहा था. हालांकि सरकार ने सोचा नहीं था कि बीवर्स नाम के यूरोपियन चूहों की टीम उनके इस काम को एक कौड़ी खर्च किए बिना ही पूरा कर देगी. कुछ चूहों की टीम ने सिर्फ दो दिन में बिल्कुल सही जगह पर खुदाई करके बढ़िया काम करने वाला बांध बना डाला है. ज़ूलॉजिसस्ट जिरी व्लैक ने बताया कि बीवर्स दो रातों में वो काम कर सकते हैं, जिसके लिए हम इंसानों को एप्रूवल और परमिट की ज़रूरत पड़ती है.

अधिकारियों ने की तारीफ
Brdy Protected Landscape Area Administration के हेड बोहमिल फिसर ने चूहों के काम पर आश्चर्य जताया है और कहा कि ये काम 7 साल से पेपरवर्क के चक्कर में पेंडिंग था. ज़मीन की ओनरशिप से लेकर प्रोजेक्ट बनाने तक पर बवाल चल रहा था, इसी बीच चूहों ने अपना काम कर दिया और सरकार से सारे पैसे बचा दिए. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने खुदाई भी बिल्कुल सही जगह पर की है और डैम के प्रपोज़्ड डिज़ाइन से बेहतर. इसके लिए उन्होंने कोई फीस भी नहीं ली, है ना मज़ेदार बात.