नरबलि की आशंका गर्दनˈ कटी मिली लाश पास पड़ा था पूजा का सामान और शराब की बोतल तांत्रिक से थी

युवक पहले गला दबाकर हत्या की गई। फिर धारदार हथियार से गला काटा गया। शव के पास ही पूजा का सामान मिला। ऐसे में परिजनों ने नरबलि की आशंका जताई है।

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में नहर पटरी के पास बुधवार दोपहर मिले पशु व्यापारी अमित कुमार उर्फ हीरालाल के शव का बुधवार देर रात को पोस्टमार्टम हुआ। इसमें खुलासा हुआ है कि पहले अमित की गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद गले के किसी धारदार हथियार से काटा गया। 

नरबलि की आशंका गर्दनˈ कटी मिली लाश पास पड़ा था पूजा का सामान और शराब की बोतल तांत्रिक से थी

परिजन ने आशंका जाहिर की है कि नरबलि के उद्देश्य से ही तांत्रिक ने हत्या के बाद गला काटकर रक्त एकत्रित किया होगा। पुलिस आरोपी तांत्रिक और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

परम गांव के किसान भारत सिंह के परिवार में पांच बेटों में सबसे छोटे 32 वर्षीय अमित कुमार उर्फ हीरालाल के शव का बृहस्पतिवार को परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदारों ने पुलिस की मौजदूगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। 

परिजन ने पुलिस से हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस की एक टीम आरोपी तांत्रिक जुडै़ला के मुन्नालाल के घर भी पहुंची। मगर, वहां ताला लटका मिला। पुलिस ने वारदात के पीछे के अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल की। 

पड़ताल में सामने आया कि मुन्नालाल और अमित कुमार के अच्छे संबंध थे। दोनों एक दूसरे के साथ अकसर बैठकर पार्टी किया करते थे। पुलिस ने तांत्रिक की तलाश में उसकी रिश्तेदारों का भी पता खंगाला है। इसके अलावा फोन को सर्विलांस पर भी लिया है। इधर, मृतक के फोन की भी सीडीआर निकलवाई है।

यह हुई थी वारदात
अमित कुमार उर्फ हीरालाल मंगलवार को अपने गांव के मनोज यादव और उनकी बेटी के साथ उनकी भैंस को बिकवाने के लिए भोगांव के रुई पशु मेले में गया था। मनोज की भैंस 70 हजार रुपये में बिकी। अमित कुमार के भाई ध्रुव ने बताया कि मनोज रुपये मिलने के बाद अपनी बेटी के साथ गांव वापस आ गया। भाई अमित देर रात तक नहीं लौटा। 

परिजन को किसी ने पास के ही गांव जुड़ैला में उसके होने की खबर दी। रात 8.30 बजे मुन्नालाल, जो कि तांत्रिक है, उसके पास फोन किया तो उसने बताया कि अमित उसके पास है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा था। बुधवार दोपहर कमालपुर गांव में नहर की पटरी पर भाई अमित का शव मिला था। पास ही शराब की बोतल, पूजा की सामग्री आदि भी मिली थी।

भोगांव सर्किल के प्रभारी सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *