मईया सम्मान योजना की 5वी क़िस्त हो गयी जारी ! महिलाओ के खाते में खटाखट आने लगे 2500 की क़िस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करे नाम “ ‧‧ .

मईया सम्मान योजना की 5वी क़िस्त हो गयी जारी ! महिलाओ के खाते में खटाखट आने लगे 2500 की क़िस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करे नाम “ ‧‧ .

Maiya Samman Yojana December Kist: मईया सम्मान योजना के पांचवी क़िस्त का इंतजार राज्य की महिलाओ को काफी समय से था। और अब सरकार ने योजना की पांचवी क़िस्त सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजना शुरू कर दिया है। योजना की क़िस्त आने की खुसी दुगनी है,क्योकि क़िस्त में इस महीने बढ़ोतरी की गयी है।

Maiya Samman Yojana December Kist

मईया सामन योजना के क़िस्त में बढ़ोतरी के लिए झारखण्ड में सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था। और दिसंबर महीने में महिलाओ को क़िस्त (Maiya Samman Yojana December Kist) के कुल 2500 रूपये का लाभ हर महिला को मिल गए है। और अब से हर महीने राज्य की महिलाओ को हर महीने 2500 की क़िस्त सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी।

बता दे की झारखण्ड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के बाद चुनाव के पहले किये अपने वादे को पूरा किया है। इस तरह से महिलाओ में सरकार के प्रति सम्म्मान और भरोसा बढ़ गया है। महिलाओ के लिए मईया सम्मान योजना लागू करने के बाद से ही राज्य में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही थी। महिलाओ के लिए इस तरह की योजना से समाज में उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनता है।

मईया सम्मान योजना के उद्देश्य

सरकार ने जबसे इस योजना कि शुरुआत की है तभी से इसको लेकर बहुत ही गंभीर है और सरकार समय पर महिलाओ के खाते में समय समय पर क़िस्त (Maiya Samman Yojana December Kist) पहुंच जाती है। हेमंत सरकार का इस योजना का शुरू करने का उद्देश्य राज्य में महिलाओ की आर्थिक स्थिति में सुधर लाना है। महिलाओ को हर महीने 2500 की क़िस्त मिलने से वो खुद को आत्मनिर्भर कर पाएंगी और परिवार में आर्थिक रूप से सहयोग भी कर पाएंगी।

यहाँ ऐसे चेक करे अपना नाम

योजना की क़िस्त जारी हो चुकी है और क़िस्त सीधे आपके खाते में आ चुकी है। अब आपको कैसे पता लगेगा की आपकी 2500 रुपये क़िस्त खाते में आयी या नहीं इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक कर लेना चाहिए। क़िस्त जारी होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी मिल जाती है। फिर भी अगर SMS न आया हो तो आप अपने खाते को चेक कर सकते है अगर आपकी क़िस्त आ गयी है तो वहा आपको पता चल जायेगा।

फिर भी अगर आपको क़िस्त की कन्फर्मेशन न मिल पाए तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है या दो चार दिन इंतजार कर सकते है। कभी कभी क़िस्त ट्रांसफर होने में थोड़ा समय लग जाता है। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप क़िस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2500 की क़िस्त इसदिन हुयी जारी

झारखण्ड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना की क़िस्त 27 दिसंबर से महिलाओ के खाते में ट्रांसफर होना शुरू हो गया है। सभी महिलाओ को चाहिए की वो अपना खाता चेक कर ले अगर उनकी क़िस्त के पैसे खाते में आ गए है तो बहुत अच्छी बात है और अगर अभी नहीं आये है तभी कोई बात नहीं है थोड़ा इंतज़ार कीजिये आपके पैसे भी आ जायेंगे। दिसंबर महीने की क़िस्त का इंतज़ार महिलाओ को लम्बे समय से था और अब सरकार ने क़िस्त जारी कर दिया है इससे महिलाओ में खुसी की लहर है।

योजना की क़िस्त न आये तो क्या करे

सभी महिलाओ के खाते में पैसे ट्रांसफर हो रहे है किसी के पैसे उसी दिन खाते में आ जायेगा और कुछ लोगो के पैसे इस हफ्ते में पहुंच जायेंगे। अगर आपका पैसा अभी नहीं आया है तो आप थोड़ा इंतजार कर ले फिर भी अगर क़िस्त नहीं आती है तो इसके हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए। और एक बात जरूर चेक कर लेना चाहिए की आपके खाते में DBT सुविधा जरूर होनी चाहिए नहीं तो पैसे नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *