2 घंटे 38 मिनट की फिल्म, जिसमें हीरो घर ले आया अपनी महबूबा, पत्नी का टूटा दिल, फिल्म हुई BLOCKBUSTER, जीते थे 79 अवॉर्ड

2 घंटे 38 मिनट की फिल्म, जिसमें हीरो घर ले आया अपनी महबूबा, पत्नी का टूटा दिल, फिल्म हुई BLOCKBUSTER, जीते थे 79 अवॉर्ड

इस फिल्म ने लोगों का दिल जीता

Indian Film: टीवी हो या फिल्में… पति-पत्नी और वो की कहानी बार-बार दिखाई जाती रही है. बेशक कॉन्सेप्ट एक जैसा हो, पर उसे नए-नए तरीके से लोगों के सामने मेकर्स पेश करते रहे हैं. आज यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसमें भी पति-पत्नी की जिंदगी में वो की एंट्री होती दिखाई गई है. पर यह कोई स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि एक एतिहासिक कहानी है जिसे सालों से लोग सुनते और पढ़ते आए हैं. पर इस पिक्चर ने उस कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा है. जहां हीरोइन अपनी आंखों के सामने ही पति को महबूबा के साथ देख लेती हैं और उसका दिल टूट जाता है. पर सॉलिड कहानी और अभिनय के दम पर यह फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. साथ ही 145 करोड़ में बनी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, वो 10 साल पहले रिलीज की गई थी. जो एक रोमांटिक हिस्टॉरिकल फिल्म है, जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया था. साथ ही एक मराठी नोवल पर बेस्ड थी. यूं तो 2003 में ही भंसाली ने फिल्म को अनाउंस कर दिया था, पर प्री-प्रोडक्शन में रिसर्च के दौरान फिल्म को बनने में वक्त लग गया. फाइनली 2015 में रिलीज हुई और कई करोड़ का कारोबार कर लिया था.

हीरो की मोहब्बत देख टूटी पत्नी, फिल्म ने छापे करोड़ों

यह रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ है. जिसमें एक्टर की पत्नी का रोल प्रियंका ने किया था. दरअसल काशीबाई पेशवा बाजीराव की पहली पत्नी थीं. जब बाजीराव 20 साल के थे, तभी उनकी काशीबाई से शादी हुई थी. वहीं दीपिका पादुकोण ने फिल्म में मस्तानी का रोल किया. जिनसे बाजीराव को मोहब्बत हो गई थी, वो ही बाजीराव की दूसरी पत्नी बनीं. फिल्म में एक सीन दिखाया जाता है, जहां प्रियंका यानी काशीबाई अपनी आंखों के सामने ही बाजीराव और मस्तानी को गले मिलते दिखती हैं. साथ ही उनका दिल टूट जाता है और वो बहुत नाराज हो जाती हैं. यही वजह है कि शुरुआत में बाजीराव ने मस्तानी को शनिवारवाड़ा में रखा था. पर बाद में घर ले आते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पिक्चर को 79 अवॉर्ड्स मिले थे. जिसमें 7 नेशनल फिल्म अवॉर्ड शामिल थे- बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस. जबकि, 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन हासिल हुए थे. यहां 9 अवॉर्ड जीतने में कामयाबी हासिल की थी. फिल्म को Zee Cine Awards में भी सम्मान मिला था. हालांकि, 2 घंटे 38 मिनट की पिक्चर को 145 करोड़ के बजट से तैयार किया गया था. जिसने दुनियाभर से 357 करोड़ का कारोबार किया. जबकि, ओवरसीज कलेक्शन भी 100 करोड़ पार कर गया. रही सही कसर भारत में पूरी हो गई, जब फिल्म ने 256 करोड़ की ग्रॉस कमाई की. साथ ही हर किसी की तारीफ मिली और ब्लॉकबस्टर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *