17 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें साथ दिखे थे अभिषेक-ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन

17 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें साथ दिखे थे अभिषेक-ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

Amitabh Abhishek Aishwarya Film (Bachchan Trio Film): अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तीनों ही बॉलीवुड के मशहूर कलाकार हैं. अमिताभ और ऐश्वर्या की गिनती तो बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में होती है. दोनों ने और अभिषेक ने अपने लंबे करियर में अब तक ढेरों फिल्मों में काम किया है. वहीं बच्चन परिवार की ये तिकड़ी बड़े पर्दे पर साथ भी नजर आ चुकी है. आइए जानते हैं कि तीनों ने पहली बार किस फिल्म में साथ काम किया था?

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक की तिकड़ी ने सबसे पहले स्क्रीन पर फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरारे’ से धमाल मचाया था. तीनों ने इसमें जबरदस्त डांस किया था और ये तिकड़ी छा गई थी. फिल्म में अभिषेक और बिग बी थे. लेकिन, ऐश्वर्या राय सिर्फ इसी गाने में नजर आईं थीं. लीड रोल रानी मुखर्जी ने निभाया था. लेकिन, साल 2008 में एक पिक्चर में ये तीनों स्टार्स एक साथ नजर आए थे.

इस फिल्म में साथ दिखी थी ‘बच्चन तिकड़ी’

बच्चन तिकड़ी ने पहली बार जिस पिक्चर में साथ काम किया था उसका नाम है ‘सरकार राज’. ये पिक्चर 17 साल पहले साल 2008 में रिलीज हुई थी. इसमें बिग बी ने सुभाष नागरे (सरकार) नाम का किरदार निभाया था. वहीं जूनियर बच्चन उनके बेटे शंकर नागरे के रोल में थे. वहीं ऐश्वर्या को सरकार राज में अनीता राजन नाम के किरदार में देखा गया था.

फिल्म का हिस्सा सुप्रिया पाठक, विक्टर बैनर्जी, रवि काले और सयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी थे. इसका डायरेक्शन रामगोपाल वर्मा ने किया था. लेकिन, सरकार राज बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. ये टिकट खिड़की पर एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी.

अमिताभ-अभिषेक-ऐश्वर्या का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों दिग्गज अभिनेता अपना क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘कालीधर लापता’ में देखा गया था. इसके बाद वो फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे. वहीं ऐश्वर्या अभी किसी भी फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक के लिए पेरिस में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *