₹15000 से कम में धमाका! “Deepika Padukone” के साथ Techno ने किया ये धांसू फ़ोन लांच। “ >.

ग्लोबल आइकॉन Deepika Padukone के साथ मिलकर TECNO CAMON 30 सीरीज का धमाकेदार टीजर जारी किया है। यह एक स्टाइलिश स्मार्टफोन होगा, बिलकुल दीपिका की तरह! TECNO का मंत्र है “हर सीमा पार करो” और इसी भावना के साथ वो लगातार नए इनोवेशन ला रहा है।

दीपिका जैसी टैलेंटेड और मशहूर हस्ती के साथ पार्टनरशिप करके TECNO स्मार्टफोन के अनुभव को और भी बेहतर बनाना चाहता है। उनका लक्ष्य है युवाओं को “स्टाइल में कैप्चर करें” के लिए प्रेरित करना।

Read This Also:- क्या! सिर्फ ₹8,499 में 50MP कैमरा और धांसू बैटरी वाला फोन? Poco C65 ने मचा दी धूम! जानिए पूरी डिटेल!

18 मई को हो रही है लॉन्च

यह तो हम जानते हैं कि आजकल के युवा क्रिएटिविटी चाहते हैं, प्रो-क्वालिटी फोटोज और ऐसा फोन जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ दमदार भी हो। TECNO का CAMON सीरीज हमेशा से यही चीज़ें दे रहा है। TECNO CAMON 30 स्मार्टफोन फोटोग्राफी के अनुभव को और भी ऊंचा ले जाने के लिए तैयार है। यह यूजर्स को नया नजरिया अपनाने और कुछ नया देखने के लिए प्रेरित करेगा।

SONY IMX 890 प्रोसेसर के साथ, CAMON 30 सीरीज बेहतरीन कैमरा टेक्नोलॉजी पेश करने जा रहा है। अब आप अपने पालतू जानवर की हरकतों से लेकर खूबसूरत सूर्यास्त तक, किसी भी चीज़ की शानदार तस्वीरें आसानी से ले सकेंगे।

TECNO के स्टाइलिश डिजाइन सिद्धांतों के आधार पर बना, TECNO CAMON 30 में एक बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह देखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही काफी दमदार भी है। इसका डिजाइन पुराने कैमरों जैसा है, और पीछे की तरफ लग्जरी शेड लेदर का पैनल दिया गया है।

18 मई 2024 को TECNO और दीपिका पादुकोण CAMON 30 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये स्मार्टफोन इनोवेशन और क्रिएटिविटी का नया दौर शुरू करेगा।

Read This Also:- Vivo X100 Ultra 5G ने बाजार में मचाया तहलका: 200MP कैमरा, 1TB स्टोरेज और शानदार 5G स्पीड, कीमत सिर्फ इतनी!

TECNO के बारे में

TECNO दुनियाभर के 70 से ज्यादा देशों में काम करने वाला एक इनोवेटिव टेक्नोलॉजी ब्रांड है। TECNO हमेशा से उभरते हुए बाजारों में डिजाइन और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल पेश करता रहा है।आज TECNO स्मार्टफोन, स्मार्ट वियरेबल्स, लैपटॉप, टैबलेट, HiOS ऑपरेटिंग सिस्टम और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स का एक जाना माना लीडर है।

TECNO का ब्रांड एसेन्स “हर सीमा पार करो” है और वो हमेशा आगे बढ़ने वालों के लिए नई टेक्नोलॉजी लाने के लिए वचनबद्ध है। स्टाइलिश और स्मार्ट प्रोडक्ट्स बनाकर TECNO दुनियाभर के लोगों को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है।