

इस खबर को शेयर करें
Champions Trophy 2025 Prize Money: आईपीएल 2025 का आगाज कुछ घंटो में होने को है. इससे पहले बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान कर रोहित एंड कंपनी को खुशखबरी दे दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत पर रोहित शर्मा की टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई.
Champions Trophy 2025 Prize Money: आईपीएल 2025 का आगाज कुछ घंटो में होने को है. इससे पहले बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान कर रोहित एंड कंपनी को खुशखबरी दे दी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत पर रोहित शर्मा की टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई. बीसीसीआई ने इसका अपडेट अपने सोशल मीडिया पर दिया है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय साबित हुई थी. भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था.
कितनी मिलेगी रकम?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जीत के लिए 58 करोड़ के नकद इनाम की घोषणा की है. यह इनाम प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ में बंट जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. पहले बांग्लादेश को मात दी, फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रौंदा. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में दोबारा न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर खिताब जीता था. कप्तान रोहित शर्मा पर दो आईसीसी ट्रॉफियों का टैग लग चुका है.
BCCI अध्यक्ष ने की तारीफ
बीसीसीआई के अध्यक्ष ने इनाम का ऐलान करते हुए कहा, ‘लगातार आईसीसी खिताब जीतना बेहद खास है यह इनाम वर्ल्ड स्तर पर टीम इंडिया के समर्पण को मान्यता देता है. नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे सभी द्वारा की गई कड़ी मेहनत की मान्यता है. यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट को उजागर करती है.’
BCCI सचिव ने भी पढ़े कसीदे
बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इस इनाम से सम्मानित करने पर बीसीसीआई को गर्व है. वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा वर्षों की कड़ी मेहनत और रणनीतिक क्रियान्वयन का रिजल्ट है. इस जीत ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को टॉप पर सही ठहराया है. हमें यकीन है कि टीम आने वाले वर्षों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी. भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड स्तर पर हमेशा ऊपर उठता रहेगा.