
ग्रुप स्टेज से बाहर होगी टीम इंडिया! (Photo: PTI)
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है. उसे ग्रुप स्टेज से ही घर वापस लौटना पड़ सकता है. जी नहीं, ऐसी अनहोनी का दावा हम नहीं कर रहे बल्कि ये भविष्यवाणी उस शख्स ने की है, जिसे विराट कोहली अपनी खास चीज तोहफे में दे चुके हैं. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की. बाएं हाथ के पूर्व पेसर ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने जैसी अनहोनी की आशंका जताई है. अपनी इस आशंका के पीछे की आमिर ने वजह भी बताई है.
सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया- आमिर
मोहम्मद आमिर के मुताबिक उन्हें नहीं लगता कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच रही है. आमिर ने कहा कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और उन्हें लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही उसे वहां हराने में कामयाब रहेंगे. अब अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने अगले दोनों मैच हार जाएगी तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है.
दुबई के रिकॉर्ड आमिर की बातों से मेल नहीं खाते
आमिर को लगता है कि दुबई में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हरा सकती है. लेकिन, क्या दुबई के आंकड़े उनकी कही बातों से मेल खाते है? शायद नहीं. क्योंकि, आंकड़ों के मुताबिक दुबई में भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच दुबई में अभी तक हुआ ही नहीं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत दुबई में 2 वनडे खेल चुका है और उसमें उसकी जीत रा प्रतिशत 100 का रहा है. मतलब उसने दोनों मुकाबले जीते हैं.