पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने को टीम इंडिया तैयार, सूद समेत बराबर होगा 2017 का हिसाब! “ • ˌ

पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने को टीम इंडिया तैयार, सूद समेत बराबर होगा 2017 का हिसाब!

किसको डरा रहे हैं दुबई के आंकड़े? (फोटो- Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

23 फरवरी का संडे क्रिकेट फैंस के लिए सुपर संडे साबित होगा क्योंकि क्रिकेट में मैदान पर सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. भारत और पाकिस्तान ये दो चिर प्रतिद्वंदी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगे. दोनों का ग्रुप स्टेज में ये दूसरा मैच होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाया था जबकि भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पटखनी दी थी. लेकिन अब पाकिस्तान अपनी हार को और भारत अपनी जीत को भूलाकर इस महामुकाबले के लिए तैयारी कर रही हैं. इस मुकाबले के लिए जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें आठ साल पुराना हिसाब बराबर करने पर टिकी होगी. पाकिस्तान ये मैच गंवाता है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो जाएगा.

पाकिस्तान से कितनी मजबूत है टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान दोनों का हालिया रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान बिल्कुल भी नहीं टिकती है. पाकिस्तान ने अपनी ही धरती पर पिछले चार वनडे में से तीन में हार झेली है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच गंवाने से पहले कीवी टीम से ही ट्राई सीरीज के फाइनल में भी हार झेली थी. इससे पहले ट्राई सीरीज के पहले मैच में भी उसे न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी. पाकिस्तान की ना ही बल्लेबाजी में धार देखने को मिल रही है और न ही गेंदबाजी असरदार है. डेथ ओवर्स में भी पाक गेंदबाज महंगे साबित हो रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाक के गेंदबाजों ने आखिरी 60 गेंदों में 113 रन लुटा दिए थे और उसे सिर्फ एक विकेट मिला था.

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने पिछले चार वनडे लगातार जीते हैं. बांग्लादेश को अपने पहले मैच में शिकस्त देने से पहले भारत ने इंग्लैंड का घरेलू वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के तीनों मैच जीत लिए थे. भारत की बल्लेबाजी भी तगड़ी है और गेंदबाज भी कहर बरपा रहे हैं. भारत का एक वार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सकता है. भारत के खिलाफ पाक ने अपना प्रदर्शन नहीं सुधारा तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होने से कोई नहीं बचा सकता. क्योंकि भारतीय टीम तो आठ साल पुराना हिसाब बराबर करने के लिए तैयार बैठी हुई है.

ये भी पढ़ें

2017 का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद हो रही है. साल 2017 में इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. तब पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी हार सौंपी थी. उस हार के आठ साल बाद दोनों टीमें फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगी. टीम इंडिया आठ साल पुराना हिसाब बराबर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऊपर से दुबई में पाकिस्तान का वनडे में रिकॉर्ड भी खराब है.

दुबई में वनडे में पाकिस्तान की हालत खराब

भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में तीसरी बार दुबई के मैदान पर आमने सामने होगी. अब तक इस मैदान पर दोनों के बीच दुबई में वनडे फॉर्मेट में सिर्फ दो मैच खेले गए हैं. दोनों ही मैच साल 2018 के एशिया कप के दौरान हुए थे और दोनों में ही भारत ने बाजी मारी थी. ग्रुप स्टेज में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पाक को भारत के हाथों सुपर 4 में नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.