टीम इंडिया अपने दम पर खेलती है, विकेट के भरोसे नहीं राजीव शुक्ला ने घर में घुसकर पाकिस्तान की बोलती की बंद “ • ˌ

टीम इंडिया अपने दम पर खेलती है, विकेट के भरोसे नहीं... राजीव शुक्ला ने घर में घुसकर पाकिस्तान की बोलती की बंद

राजीव शुक्ला का पाकिस्तान को करारा जवाब (Photo: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए BCCI अधिकारी राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुंचे थे. उन्होंने वहां मुकाबला तो देखा ही साथ ही लोकल मीडिया से भी बात की. इसी दौरान फेयर और अनफेयर से जुड़ा एक सवाल पाकिस्तानी मीडिया ने उनसे पूछा, जिसका जवाब देना जरूरी हो गया. लाहौर में मौजूद राजीव शुक्ला ने जवाब ऐसा दिया कि समझ लीजिए पाकिस्तान की बोलती ही बंद हो गई. पाकिस्तानी मीडिया का सवाल टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने से जुड़ा था.

पाकिस्तान ने उछाला फेयर-अनफेयर का मुद्दा

पाकिस्तानी मीडिया ने राजीव शुक्ला से पूछा कि क्या ये अनफेयर नहीं लगता कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच एक ही जगह पर खेल रही है? क्या आपको नहीं लगता कि इसका उसे एडवांटेज है क्योंकि बाकी टीमों को ट्रेवलिंग भी करनी पड़ रही है? ये सवाल टीम इंडिया पर एक आरोप की तरह था. इसलिए जवाब देना बनता था. और, राजीव शुक्ला ने ये काम बड़े दमदार तरीके से किया.

राजीव शुक्ला के जवाब ने कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद!

BCCI उपाध्यक्ष ने कहा कि ICC के सामने इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत के सभी मैच दुबई में होंगे. वहीं बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इसलिए इसमें फेयर और अनफेयर जैसी कोई बात नहीं है. रही बात टीम इंडिया की, तो वो किसी विकेट या पिच के भरोसे नहीं खेलती. दुबई में भी कई तरह की पिच है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपने परफॉर्मेन्स पर खेलती है. उसके खिलाड़ी अपने दम पर खेलते हैं. वो किसी विकेट के भरोसे नहीं रहते.

ये भी पढ़ें