
आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीबोगरीब रील्स और शॉर्ट्स बनाने पर उतारू हैं. कई बार तो उनके वीडियोज इतने अभद्र और आपत्तिजनक होते हैं कि उन्हें बच्चे नहीं देख सकते. बहुत बार वो घिनौनेपन की हद को पार कर जाते हैं. इन दिनों एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जो ऐसा ही कुछ करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो अपनी प्रेमिका को चाय पिला रहा है, पर उसके बाद वो जो करता है, उसे देखकर आपको निश्चित तौर पर घिन आ जाएगी. ये वीडियो (Boyfriend dip toast in girlfriend mouth) सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है और कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है.
ट्विटर अकाउंट @kaajukatla पर हाल ही में एक फनी वीडियो (Funny video) पोस्ट किया गया है जो फनी कम और घिनौना ज्यादा लग रहा है. वीडियो में एक एक लड़का-लड़की, चाय (Boy pour tea in girl mouth video) पीने का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. पर वायरल होने के चक्कर में उन्होंने चाय पीने का ऐसा तरीका खोजा है, जिसे देखकर आपको घिन भी आएगी और उल्टी भी आ जाएगी. लोग आमतौर पर चाय पीते हैं तो अपने ही मुंह में उसके घूंट को डालते हैं पर फेमस होने के लिए वीडियो में दिख रहे प्रेमी ने तो कुछ अलग ही कर दिया. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है.
अजीबोगरीब ढंग से पी चाय
वीडियो में दोनों मेट्रो के पुल के पास बैठे दिख रहे हैं. शहर की भीड़भाड़, सड़कें और मेट्रो के मार्ग को देखकर लग रहा है कि ये दिल्ली का ही वीडियो है, हालांकि, हम इसे दावे से नहीं कह सकते. दोनों स्कूटी पर हैं. लड़की स्कूटी पर लेटी है और युवक उसके सामने बैठा है. वो कप से चाय को उस लड़की के मुंह में डालता है. और फिर दूसरे हाथ में पकड़े टोस्ट को मुंह के अंदर डुबोकर खा लेता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोग इसपर मीम्स भी काफी शेयर कर रहे हैं. एक ने कहा कि ये देखने से पहले वो अंधा क्यों नहीं हो गया! वहीं एक ने कहा कि अब वो चाय पीना ही छोड़ देगा. जबकि कुछ लोग आंखों में टॉयलेट क्लीनर डालते हुए मीम्स पोस्ट कर रहे हैं. एक ने तंज कसते हुए कहा कि यही होता है सच्चा प्यार.