
तमन्ना भाटिया ने शेयर की हॉलीडे की तस्वीरें
साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों गोवा में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनकी कुछ सहेलियां दिख रही हैं, जिनके साथ एक्ट्रेस की मस्ती भरी तस्वीरें शामिल हैं. वहीं तमन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों वीडियो गेम खेल रहे हैं
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “गोवा गेटवे.” इन पोस्ट में तमन्ना की कई खूबसूरत तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे. तमन्ना इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ऐसा कमेंट बॉक्स में फैंस भी लिख रहे हैं. पहली तस्वीर में तमन्ना भाटिया ने फूलों के साथ शेयर की है. वहीं अगली तस्वीर में तमन्ना अपनी सहेलियों के साथ सो रही हैं. वो खुश नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी
‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के दौरान तमन्ना और विजय की पहली मुलाकात हुई थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विजय वर्मा ने बताया था कि उस फिल्म की रैपअप पार्टी के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. वहीं एक पॉडकास्ट में तमन्ना भाटिया ने कहा था कि वो विजय के साथ खुश महसूस करती हैं और वो उनकी परवाह भी करते हैं. तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिलेशनशिप अब पब्लिक है, लेकिन शादी के सवाल पर ये कपल हमेशा मुस्कुराकर बात टाल देते हैं.
तमन्ना भाटिया का फिल्मी करियर
35 साल की तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. वहीं उसी साल उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी डेब्यू किया था. उसके बाद तमन्ना भाटिया ने ‘खामोशी’, ‘बबली बाउंसर’, ‘हमशक्ल’, ‘हिम्मतवाला’, ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी फिल्मों काम किया है. वहीं 2024 में आई फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी नजर आईं, जिसमें उनका गाना ‘आज की रात’ साल का सबसे बड़ा गाना बना.