‘ट्रॉफी लेके भाग गए…’, सूर्यकुमार ने खोल दी मोहसिन नकवी की पोल, सरेआम कर दी बेइज्जती


Suryakumar Yadav vs Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. मैच के आखिरी ओवर तक मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन टीम इंडिया ने अंत समय में बाजी मार ली. सूर्यकुमार यादव की सेना ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार सिर्फ चीर-प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया ही नहीं, बल्कि हर बाल लगातार बेइज्जत किया. कभी हाथ नहीं मिलाया तो कभी बुरी तरह मैदान पर ट्रोल किया. अंत में एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी भी नहीं ली. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के मुखिया भी हैं.

नकवी से नहीं ली ट्रॉफी

अवॉर्ड सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने विवादास्पद परिस्थितियों में बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया. भारतीय टीम मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के देर से आने के कारण भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में देरी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तय हुआ था कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल ज़रूनी भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अपने मेडल लेने और सलमान आगा को उपविजेता का चेक मिलने के बाद कमेंटेटर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारत अपनी ट्रॉफी नहीं लेगा. इस बीच नकवी भी ग्राउंड से चले गए.

सूर्यकुमार यादव ने बताई सच्चाई

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सूर्यकुमार ने मैच के बाद के अवॉर्ड सेरेमनी के नाटक पर बात की और कहा कि उनकी टीम ने समारोह शुरू करने के लिए किसी का इंतजार नहीं कराया. उन्होंने कहा, ”हमने दरवाजा बंद नहीं किया और ड्रेसिंग रूम के अंदर नहीं बैठे. हमने किसी को भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए इंतजार नहीं कराया. ट्रॉफी लेके भाग गए वो. मैंने यही देखा. मुझे नहीं पता कि कुछ लोग हमारा वीडियो बना रहे थे, लेकिन हम खड़े थे. हम अंदर नहीं गए.”

सूर्यकुमार ने खोला बड़ा राज

सूर्यकुमार ने नकवी को नजरअंदाज करने के फैसले में बीसीसीआई की संलिप्तता से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, ”सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं, सरकार या बीसीसीआई से किसी ने भी हमें पूरे टूर्नामेंट में नहीं बताया कि अगर कोई ट्रॉफी देता है, तो हम इसे नहीं लेंगे. हमने वह फैसला मैदान पर खुद लिया. वे (एसीसी अधिकारी) स्टेज पर खड़े थे और हम नीचे खड़े थे. मैंने उन्हें स्टेज पर बात करते हुए देखा और मुझे उनकी बातचीत का पता नहीं. भीड़ में कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और फिर हमने देखा कि उनका कोई प्रतिनिधि ट्रॉफी लेकर भाग रहा था.”

बीसीसीआई लेगा एक्शन

बीसीसीआई सचिव देबजीत सैकिया ने भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ट्रॉफी ले जाने के लिए नकवी की हरकतों के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगा. इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि बोर्ड एशिया के अन्य देशों को मोहसिन नकवी के खिलाफ एकजुट करेगा और एसीसी चेयरमैन को हटाने की योजना बना सकता है. अब देखना है कि मोहसिन नकवी कब तक एसीसी के चेयरमैन बने रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *