Surya Grahan2025: लग गया साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कहां-कहां दिखा यह नजारा

Surya Grahan2025: लग गया साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कहां-कहां दिखा यह नजारा

सूर्य ग्रहण 2025

Solar eclipse 2025 live: 21 सितंबर, रविवार को लोगों को जिस वक्त का इंतजार था, आखिरकार वह समय आया और साल का आखिरी चंद्र ग्रहण रात 11 बजे लग गया. इस ग्रहण को देखने के लिए भारत समेत दुनियाभर के लोगों की नजरें आसमान पर टिकी हुई थीं. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा, क्योंकि भारत में यह रात के समय लगा है. हालांकि, इससे पहले 7 सितंबर को लगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में नजर आया था. चलिए आपको बताते हैं कि यह ग्रहण कहां-कहां नजर आ रहा है और भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं.

भारत में नहीं नजर आएगा सूर्य ग्रहण

आज 21 सितंबर को लगा साल का आखिरी ग्रहण, आंशिक सूर्य ग्रहण है यानी इसमें चंद्रमा सूर्य का सिर्फ एक हिस्सा ही ढकेगा. ऐसे में कुछ जगहों पर इस सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में सूर्य अर्धचंद्राकार नजर आएगा. यह इस साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण है, जो कि भारत में नहीं नजर आया है. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, प्रशांत महासागर और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में साफ दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण कितने बजे खत्म होगा?

सभी देशों में अलग-अलग टाइम पर दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को रात 11 बजे शुरू हुआ. वहीं, 22 सितंबर को तड़के 3 बजकर 23 मिनट पर यह सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाएगा. 22 सितंबर को देर रात 1 बजकर 11 मिनट पर यह सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 24 मिनट की होगी.

भारत में कैसे देखें सूर्य ग्रहण?

भारत के लोग इस सूर्य ग्रहण को NASA, Time and Date और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. धर्म शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले उसका सूतक लग जाता है. लेकिन सूतक सिर्फ तभी लगता है जब ग्रहण दिखाई दे रहा हो. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिख रहा है. ऐसे में आप बिना किसी रुकावट के पूजा-पाठ कर सकते हैं और मंदिर भी जा सकते हैं.

इन देशों में भी नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण

भारत समेत उत्तरी गोलार्ध के ज्यादातर हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण पूरी तरह अदृश्य रहेगा. भारत के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा.

12 राशियों पर असर डालेगा सूर्य ग्रहण

आज 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या भी है, जो कि पितरों को विदाई देने का दिन है. ऐसे में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बेहद खास है, जो कि कन्या राशि में लगेगा. इसका भारत में कोई खास असर नहीं है और न ही भारतीयों को टेंशन लेने की जरूरत है. हालांकि, ज्योतिष की मानें तो यह सूर्य ग्रहण सभी 12 राशियों पर अलग-अलग असर डालेगा.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)