
सनी देओल की फिल्म का हुआ था बुरा हाल
Sunny Deol Film: यह कहावत तो आपने भी खूब सुनी होगी- दुश्मन का दुश्मन दोस्त… यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसा ही कुछ है, पर सामने से नहीं, क्योंकि सब एक दूसरे के साथ काम करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा सुनने को मिलता रहा है कि किसी एक्टर की फिल्म से पत्ता कट गया. लेकिन दुश्मनी लीड एक्टर के साथ नहीं, बल्कि उसके किसी दोस्त से रहा है. अब यहां जिस एक्टर की बात हो रही है, वो है सनी देओल. जिनके सलमान खान से बेहद अच्छे रिश्ते हैं. यहां तक कि भाईजान ने बॉबी देओल के मुश्किल वक्त में भी काफी साथ दिया है. साथ ही धर्मेंद्र को भी बहुत मानते हैं. पर सालों पहले सनी देओल ने जब सलमान खान से पंगा लेने वाले एक्टर के साथ काम किया, तो बुरी तरह पिक्चर पिट गई थी. सनी देओल की किस फिल्म की यहां बात हो रही है.
यहां बात एक हिंदी भाषा की एक्शन एडवेंचर फिल्म की हो रही है, जो साल 2006 की है. जिसे सचिन बजाज के डायरेक्शन में बनाया गया था. फिल्म का बजट 22 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई करने में एक्टर्स का पसीना छूट गया. अब यहां किस फिल्म की बात हो रही है, वो जानिए. साथ ही किस एक्टर का सलमान खान से पंगा हो गया था?
सनी देओल ने सलमान के दुश्मन से मिलाया हाथ
सनी देओल की साल 2006 में फिल्म Naksha रिलीज हुई थी. जिसमें सनी देओल के अलावा विवेक ओबेरॉय, समीरा रेड्डी और जैकी श्रॉफ ने काम किया था. जहां सनी देओल ने RFO वीर मल्होत्रा का रोल प्ले किया था. तो वहीं दूसरी ओर विकी मल्होत्रा का रोल विवेक ओबेरॉय ने निभाया था. जो कि वीर का सौतेला भाई बना. यानी सनी देओल और विवेक ओबेरॉय भाई-भाई बने थे. पर 22 करोड़ में बनी पिक्चर 6 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई थी. अक्षय बजाज के प्रोडक्शन में बनी पिक्चर डूब गई थी. हालांकि, विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की बिल्कुल नहीं बनती. ऐश्वर्या राय से रिलेशन के वक्त दोनों का पंगा हो चुका है.
यहां तक कि विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. उनका कहना था कि उनके करियर को सलमान ने काफी नुकसान पहुंचाया है. यहां तक कि ऐश्वर्या भी सलमान पर सवाल उठा चुकी हैं. दोनों की मोहब्बत के चर्चे हर तरफ थे, पर जहां ऐश्वर्या और विवेक अपने-अपने हमसफर के साथ खुश हैं. तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान अकेले ही जिंदगी गुजार रहे हैं. साथ ही ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते को लेकर कभी भी कुछ नहीं कहा है. सनी देओल का जिनके साथ 36 का आंकड़ा है, उसमें अनिल कपूर का नाम भी सामने आता है.




