वहीं, ऋषभ शेट्टी को भी ‘कांतारा’ से ही खास पहचान मिली है. नॉर्थ इंडिया में ही इस फिल्म ने खूब भौकाल काटा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के पास 70 से 90 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. हालांकि, उनका कार कलेक्शन गजब का है, जिसमें ऑडी क्यू7, जीप कंपस और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां हैं.
सनी देओल Vs ऋषभ शेट्टी, दोनों एक्टर बन रहे ‘हनुमान’… कौन है ज्यादा अमीर?
