सुनील गावस्कर ने चुनी वनडे की आल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, बुमराह का नहीं दिखा नाम, रोहित-कोहली में कोई नहीं है कप्तान “ • ˌ

Sunil Gavaskar selected the all-time best playing XI of ODI, Bumrah's name was not there, none of Rohit and Kohli is the captainSunil Gavaskar selected the all-time best playing XI of ODI, Bumrah's name was not there, none of Rohit and Kohli is the captain
Sunil Gavaskar selected the all-time best playing XI of ODI, Bumrah’s name was not there, none of Rohit and Kohli is the captain

इस खबर को शेयर करें

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास शानदार अंदाज में खिताबी जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए बधाईयों की होड़ लग गई. इस बीच दिग्गज सुनील गावस्कर ने जमकर डांस किया. उन्होंने इसके बाद अपनी वनडे की आल टाइम प्लेइंग-XI का भी ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बुमराह को इग्नोर कर सभी को हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं, गावस्कर ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली को कप्तान नहीं चुना है.

गावस्कर ने चुने घातक गेंदबाज

पुराने दौर में भारतीय गेंदबाजों की दहशत दुनियाभर में चलती थी. गावस्कर ने अपनी बॉलिंग लाइनअप में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाजों को जगह दी है. उन्होंने मौजूदा समय के महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि मोहम्मद शमी को जगह दी है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जहीर खान का नाम रखा है. इसके अलावा गावस्कर की प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स भी शामिल हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह और कपिल देव भी हैं.

कौन हैं गावस्कर के ओपनर?

सुनील गावस्कर की प्लेइंग-XI में बल्लेबाजी भी काफी मजबूत देखने को मिलती है. ओपनर के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम दिए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं और फिर मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह मिडिल ऑर्डर के लिए चुने गए हैं. उन्होंने टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना है.

गावस्कर की बेस्ट प्लेइंग-XI

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कपिल देव, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, ज़हीर खान.