‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’ ऋषभ पंत किसे इतना कोसने लगे? देखिए वायरल Video “ • ˌ

'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...' ऋषभ पंत किसे इतना कोसने लगे? देखिए वायरल Video

ऋषभ पंत का नया वीडियो वायरल हैImage Credit source: PTI

नई टीम के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल के नए सीजन के आगाज के लिए तैयार हैं. पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालने जा रहे हैं. मगर इस सीजन से पहले ही पंत का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गया है, जिसमें वो किसी को मूर्ख बोल रहे हैं. अब आप भी हैरान होंगे कि आखिर पंत आखिर किसे और क्यों कोस रहे हैं? चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं.

आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है. इसमें पंत कुछ कॉमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं. मगर इस दौरान वो बार-बार किसी को स्टुपिड बोल रहे हैं. वो बार-बार ‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’ बोल रहे हैं. वो कई बार ऐसा बोलने की कोशिश कर रहे हैं और कई बार गलत बोलने के बाद फिर से यही शब्द बोल रहे हैं. असल में पंत खुद को ही ‘स्टुपिड’ बोल रहे हैं और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं.

खुद को ही स्टुपिड बोलने लगे पंत

बात ऐसी है कि पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया एक मैच में मुश्किल स्थिति में फंसी थी. ऐसे वक्त में पंत क्रीज पर थे लेकिन उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बेवजह रिवर्स स्कूप शॉट खेल दिया. इसके कारण वो कैच आउट हो गए और भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गईं. इस दौरान गावस्कर ही कॉमेंट्री कर रहे थे और वो इस शॉट पर इतना भड़क गए कि उन्होंने गुस्से में पंत को मूर्ख बोल दिया.

गावस्कर ने अपने ही अंदाज में पंत को ‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’ बोला. इसका वीडियो तब काफी वायरल हुआ था. जाहिर तौर पर पंत तक भी ये वीडियो पहुंचा ही होगा. ऐसे में आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले एक मजाकिया वीडियो में पंत ने उस मैच में अपने शॉट के बाद गावस्कर की कॉमेंट्री की नकल करने की कोशिश की. इसका ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ऋषभ पंत के लिए अहम है IPL 2025

अब अपने इस वीडियो से तो पंत हिट होते हुए दिख रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश मैदान पर ज्यादा कमाल करने की होगी. पंत के लिए ये सीजन काफी अहम है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठे हैं. टेस्ट टीम में अभी भी वो पहली पसंद हैं लेकिन वनडे और टी20 में वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुके हैं और अगर आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होता है तो वो आने वाले वक्त में स्क्वॉड से भी बाहर हो सकते हैं.