IIT से की पढ़ाई, स्टार्टअप के लिए जुटाए 10 करोड़ डाॅलर, अब हो रही चर्चा, जानें कौन हैं करण गोयल

IIT से की पढ़ाई, स्टार्टअप के लिए जुटाए 10 करोड़ डाॅलर, अब हो रही चर्चा, जानें कौन हैं करण गोयल

करण गोयलImage Credit source: @krandiash

आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और स्टैनफोर्ड से उच्च शिक्षा प्राप्त करण गोयल आज टेक वर्ल्ड में चर्चा का बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी कंपनी कार्टेसिया (Cartesia) ने हाल ही में 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. गोयल का नया वॉयस एआई मॉडल सोनिक-3 (Sonic-3) स्पीच टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. करण गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की कि उनकी कंपनी कार्टेसिया को क्लेनर पर्किन्स, इंडेक्स वेंचर्स, लाइटस्पीड और एनवीडिया जैसे बड़े निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली है.

कार्टेसिया का सोनिक-3 बना चर्चा का विषय

इसके साथ ही उन्होंने सोनिक-3 नामक वॉयस मॉडल लॉन्च किया, जो 42 भाषाओं में रियल-टाइम संवाद की क्षमता रखता है. यह मॉडल केवल 190 मिलीसेकंड में प्रतिक्रिया देता है, जिससे बातचीत ज्यादा स्वाभाविक और मानवीय लगती है.

गोयल ने दावा किया कि उनका मॉडल भावनाओं को समझकर उसी के अनुरूप बोल सकता है, उन्होंने यहां तक कहा कि, अगर हम आपकी वॉयस एआई को बेहतर नहीं बना सके, तो मैं आपके चुने हुए चैरिटी को 5,000 डॉलर दान करूंगा यह बयान तेजी से वायरल हुआ और दुनियाभर के इंजीनियरों, निवेशकों और एआई विशेषज्ञों ने इसकी सराहना की.

कौन हैं करण गोयल?

करण गोयल ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से मशीन लर्निंग में मास्टर्स और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की. 2023 में कार्टेसिया की स्थापना से पहले वो सेल्सफोर्स एआई रिसर्च और स्नोर्कल एआई जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं. ग्रेलॉक एक्स फेलोशिप से जुड़ने के दौरान उन्होंने स्टार्टअप और निवेश की गहरी समझ हासिल की.

आज करण गोयल को रियल-टाइम वॉयस एआई की दुनिया में भारत का उभरता सितारा माना जा रहा है, जो तकनीक के जरिए संवाद को पहले से कहीं अधिक प्राकृतिक और मानवीय बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

यह खबर भी पढें-Mumbai hostage Case: कौन हैं API अमोल वाघमारे? जिन्होंने पवई में रोहित आर्य का एनकाउंटर किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *