रास्ते पर रोका लड़की’ को, कहा-”! I Love You बोलो, युवती ने किया मना, तो लड़का कर गया कांड!

रास्ते पर रोका लड़की’ को, कहा-”! I Love You बोलो, युवती ने किया मना, तो लड़का कर गया कांड!

yamini singhAugust 06, 2025, 19:19 ISTझुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू से एक सिरफिरे आशिक का मामला सामने आया है. यहां एक प्यार में पागल आशिक ने एक लड़की से कहा की मुझे I Love You बोलो, लड़की ने बोलने से इनकार कर दिया. इस बात पर आशिक ने कुछ ऐसा किया जिसे जान आप भी खौफ खा जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं जिले के मण्ड्रैला थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती के साथ ये खौफनाक घटना घटी है. उसके परिजनों ने बताया है कि पड़ोस में रहने वाला प्रमोद कई दिनों से लड़की पर दोस्ती का दबाव बना रहा था. उसे बार-बार ‘आई लव यू’ कहने की जिद करता था. एक दिन उसने पीड़िता को रोक ऐसा करने के लिए कहा, तो उसने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया.

I Love You न बोलने पर लड़की पर चाकू से हमला
5 अगस्त को युवती अपने घर में अकेली थी. उसकी मां शहर गई हुई थी और पिता खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान प्रमोद घर पर आ धमका और उससे जबरन छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर वो भाग गया. कुछ देर बाद जब पीड़िता खेत में चारा लेने गई, लौटते समय आरोपी ने उसका पीछा किया और रास्ते में अचानक चाकू से हमला कर दिया. जिससे  लड़की के सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हाथ और सीने पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.

लड़की को चाकू मार खुद भी खाया जहर
युवती की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और उसे हमलावर के चंगुल से छुड़ाया. उसी दौरान आरोपी ने भी उसी चाकू से खुद पर वार कर किया और बाद में जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के बावजूद वो बच गया. उसे जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार- युवक और युवती दोनों के परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले कभी किसी तरह का झगड़ा या सार्वजनिक विवाद नहीं हुआ था. दोनों के पिता खेती करते हैं. युवती-युवक आपस में रिश्तेदार हैं.