
SSKTK: पहले दिन कितने कमाए?
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 1: 2 अक्टूबर को वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर ने लोगों को पहले से ही एक्साइटेड किया हुआ था. फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के साथ-साथ बीते दिन और भी फिल्में थिएटर पर रिलीज हुई हैं. चलिए जानते हैं कि पहले दिन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की स्टार कास्ट ने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया है. फिल्म में मौजूद कॉमेडी और ड्रामा की झलक ट्रेलर में ही देखने को मिल गई थी. लेकिन फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, जिनपर फैन्स खूब रील्स भी बना रहे हैं. इन सब को देखते हुए फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन 10-11 करोड़ का कलेक्शन तो कर ही लेगी. वहीं फिल्म का बजट 60 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन 9.25* का कलेक्शन किया है. हालांकि इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा रहा है. मेकर्स को उम्मीद है, इस वीकेंड पर वरुण और जान्हवी की ये फिल्म शानदार कमाई करेगी और आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा भी देखने को मिलेगा. वहीं बात करें फिल्म की तो इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कहानी और गाने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरुण की इस फिल्म की पहले दिन की कमाई उनकी पिछली 4 फिल्मों की पहले दिन की कमाई से कम है. वरुण अपनी ही 4 फिल्मों से ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में मात खा गए हैं.
अपनी ही इन 4 फिल्मों से मात खा गए वरुण
वरुण धवन की पिछली फिल्म ‘बेबी जॉन’ थी. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ का कलेक्शन करके दिखाया था. ‘जुग जुग जियो’ ने पहले दिन 9.28 करोड़ की कमाई की थी. ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ ने 9.50 करोड़ का कारोबार किया था. ‘कलंक’ ने ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ की कमाई की थी. वरुण के पास फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ भी है, जिसमें उनके साथ सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसकी रिलीज का इंतजार है.