
अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वबेसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Image Credit source: Delhi Police X
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है. जानें कितने पदों पर निकली है वैकेंसी.
ध्यान रखने के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
- 29 सितंबर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं.
- 20 अक्टूबर, 2025 (रात्रि 11 बजे तक) को आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
- 21 अक्टूबर, 2025 (रात्रि 11 बजे तक) को ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख है.
- 27 से 29 अक्टूबर, 2025 (रात्रि 11 बजे तक) आवेदन सुधार की समय सीमा तय की गई है.
- परीक्षा की तारीख: दिसंबर, 2025 / जनवरी, 2026
कितनी भर्तियां?
हेड कांस्टेबल पुरुष के लिए 341 पद हैं.
अनारक्षित: 168
EWS: 34
OBC: 77
SC: 49
ST: 13
हेड कांस्टेबल महिला के लिए 341 पद हैं.
अनारक्षित: 82
EWS: 17
OBC: 38
SC: 24
ST: 07
योग्यता क्या है?
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18-25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिल सकती है.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं क्लास में पास होना चाहिए. अंग्रेजी 30 शब्द/मिनट या हिंदी 25 शब्द/मिनट टाइपिंग होनी चाहिए.
आवेदन के लिए फीस कितनी?
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए.
- महिला, SC, ST, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों को फीस से छूट मिलेगी
फीस का भुगतान कैसे?
ऑनलाइन भुगतान के लिए भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है.
ज्यादा जानकारी और भर्ती से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं.
चयन और सैलरी
हेड कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और परीक्षण (PMT), तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन लगभग 34,000 से 38,000 के बीच मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें UPSCका बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की